Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने स्मार्टफोन के बदले घर ले जाएं नया लैपटॉप, मिलेगा 23000 रुपये तक का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 05:14 PM (IST)

    एसर अपने यूजर्स के लिए Easy to Buy और दूसरा Happy to own ऑफर लाया है

    पुराने स्मार्टफोन के बदले घर ले जाएं नया लैपटॉप, मिलेगा 23000 रुपये तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली। लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए SWAPTOP एक्सचेंज स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत नए लैपटॉप्स को पुराने स्मार्टफोन्स के साथ एक्सचेंज किया जा सकता है। इसमें दो ऑफर दिए गए हैं। पहला ऑफर Easy to Buy ऑफर और दूसरा Happy to own है। इसके साथ ही कंपनी 23,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। आपको बता दें कि ये सभी ऑफर एसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑफर पर एसर इंडिया के CMO एंड बिजनेस हेड चंद्रहस पनिग्राही का कहना है कि ये ऑफर हाल ही में निकले होली फेस्टिवल को लेकर निकाला गया है। हम इस साल यूजर को आसान खरीदारी और बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। हमने इन ऑफर्स में कंज्यूमर्स की जरूरत का पूरा ध्यान रखा है। इतना ही नहीं, ज्यादातर यूजर्स सिक्योरिटी और डाटा सेफ्टी चाहते हैं। ऐसे में कंपनी ने फ्री एंटीवायरस और डाटा रिकवरी जैसे ऑफर भी रखे हैं।

    क्या है दोनों ऑफर्स?

    Easy to Buy ऑफर:

    इसके तहत यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। साथ ही लैपटॉप पर लो कोस्ट EMI स्कीम दी जा रही है। इसमें यूजर अपना पुराना फोन देकर नया लैपटॉप खरीद सकते हैं। यही नहीं, लैपटॉप पर 23,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके साथ कंपनी एक्सटेंड वारंटी और एक्सीडेंटल डेमेज प्रोटेक्शन के साथ 999 रुपये का कैशबैक भी दे रही है।

    Happy to own ऑफर:

    इस ऑफर के तहत यूजर को लैपटॉप खरीदने पर एक साल का एंटीवायरस सब्सक्रिप्शन और एक्सटेंड वारंटी दी जा रही है। साथ ही लाइफ टाइम डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर दिया जा रहा है। इस सॉफ्टेवयर की कीमत करीब 2,499 रुपये है। यही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी दिया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 5,999 रुपये है।

    यह भी पढ़े,

    जियो प्राइम vs एयरटेल: जानें कौन सा प्लान ग्राहकों को दे रहा ज्यादा फायदा

    BSNL फिर लाया धमाकेदार ऑफर, अब तीन महीने तक ले अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा

    फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये से भी कम में खरीदें आईफोन, जानें क्या है ऑफर

    comedy show banner