Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolpad Note 3 Lite का क्रेज, मात्र तीन फ्लैश सेल में बिक गए 80,000 यूनिट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2016 11:26 AM (IST)

    महज तीन फ्लैश सेल के 41 सेकेंड की अवधि में Coolpad Note 3 Lite के कुल 80,000 यूनिट बिक गए।

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता Coolpad ने घोषणा किया कि इसने अमेजन इंडिया पर पहले तीन फ्लैश सेल के दौरान Coolpad Note 3 Lite के कुल 80,000 यूनिट्स बेचे। पहले फ्लैश सेल के दौरान मात्र 21 सेकेंड में ही कुल 30,000 यूनिट बिक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के अनुसार, अमेजन पर पहले तीन फ्लैश सेल के कुल 41 सेकेंड में Coolpad Note 3 Lite के 80,000 यूनिट की बिक्री हुई। पहले सेल में 21 सेकेंड में 30,000 यूनिट, दूसरे व तीसरे फ्लैश सेल में 8 और 12 सेकेंड में 25,000 यूनिट बिक गए।

    Coolpad India के CEO, सैयद ताजुद्दीन ने कहा, ‘80,000 यूनिट्स की बिक्री के बाद यह स्पष्ट है कि कस्टमर्स इसे कितना अधिक पसंद कर रहे हैं।‘