Coolpad Note 3 Lite का क्रेज, मात्र तीन फ्लैश सेल में बिक गए 80,000 यूनिट
महज तीन फ्लैश सेल के 41 सेकेंड की अवधि में Coolpad Note 3 Lite के कुल 80,000 यूनिट बिक गए।
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता Coolpad ने घोषणा किया कि इसने अमेजन इंडिया पर पहले तीन फ्लैश सेल के दौरान Coolpad Note 3 Lite के कुल 80,000 यूनिट्स बेचे। पहले फ्लैश सेल के दौरान मात्र 21 सेकेंड में ही कुल 30,000 यूनिट बिक गए।
कंपनी के अनुसार, अमेजन पर पहले तीन फ्लैश सेल के कुल 41 सेकेंड में Coolpad Note 3 Lite के 80,000 यूनिट की बिक्री हुई। पहले सेल में 21 सेकेंड में 30,000 यूनिट, दूसरे व तीसरे फ्लैश सेल में 8 और 12 सेकेंड में 25,000 यूनिट बिक गए।
Coolpad India के CEO, सैयद ताजुद्दीन ने कहा, ‘80,000 यूनिट्स की बिक्री के बाद यह स्पष्ट है कि कस्टमर्स इसे कितना अधिक पसंद कर रहे हैं।‘
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।