Move to Jagran APP

iOS 11 है कई मायनों में खास, ऐसे फीचर आपको एंड्रायड में भी नहीं मिलेंगे

यहां iOS 11 के ऐसे 6 फीचर्स के बारे में बताएंगे जो एंड्रायड को अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 09 Jun 2017 01:36 PM (IST)Updated: Fri, 09 Jun 2017 01:36 PM (IST)
iOS 11 है कई मायनों में खास, ऐसे फीचर आपको एंड्रायड में भी नहीं मिलेंगे
iOS 11 है कई मायनों में खास, ऐसे फीचर आपको एंड्रायड में भी नहीं मिलेंगे

नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने कैलेफॉर्निया में आयोजित किए गए डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2017) में iOS 11 को लॉन्च किया है। एप्पल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 में कई नए खास फीचर्स को शामिल किया है। यह फीचर गूगल के एंड्रायड में मौजूद नहीं है। यहां iOS 11 के ऐसे 6 फीचर्स के बारे में बताएंगे जो एंड्रायड को अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं..

loksabha election banner

Spam Message filter

यह iOS 11 के सबसे महत्वपूर्ण नए फीचर्स में से एक है। इस फीचर के जरिये स्पैम मैसेजेस को फिल्टर किया जाता है।

Native screen recording

इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर अपने स्मार्टफोन में वॉयस के जरिए डिवाइस के डिस्प्ले कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, सैमसंग के स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। लेकिन यह फीचर अभी तक सभी एंड्रायड में शामिल नहीं है।

Messages sync across devices

iOS 11 में अपडेट मैसेजिंग एप अब iCloud को सपोर्ट करेगा। यानी कि, सभी मेसेजेस को एप्पल के डिवाइसों में सिंक्रनाइज किया जा सकता है, जो एक ही एप्पल आईडी का उपयोग करते हैं।

Send and receive money in Messages

iOS 11 का यह एक खास फीचर है। इस एप के जरिये यूजर मेसेज द्वारा पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, इस एप के जरिये यूजर एक अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को एक टेक्स्ट करना होगा। यह फीचर अभी तक एंड्रायड में नहीं दिया गया है।

Drag-and-drop support for content

नया iOS 11 में ड्रैग-एंड-ड्रॉप फीचर दिया गया है। जिससे यूजर कंटेंट जैसे कि इमेजेस, टेक्स्ट, URL को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकतें हैं। यह फीचर आईपैड पर और बेहतर काम करता है।

Siri language translation in real-time

iOS 11 में नए ट्रांसलेशन फीचर को भी जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिये अब कई भाषाओं में ट्रांसलेशन किया जा सकेगा। इन भाषाओं में इंग्लिश, चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन और स्पैनिश शामिल है।

यह भी पढ़ें:

IRCTC ईवॉलेट के क्या हैं फायदे, जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ

फोटोग्राफी का है शौक तो ये 5 ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन हैं बेहद खास

16 MP कैमरा और 4 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.