Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G स्पीड के साथ यूजर्स कर सकेंगे 1जीबी फाइल मात्र 3 सेकेंड में डाउनलोड: Qualcomm सीईओ

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 04:30 PM (IST)

    CES 2017 में क्वालकॉम के सीईओ स्टीव मोलेनकोप्फ ने स्नैपड्रैगन 835 चिप लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने 5जी के बार में भी बात की

    नई दिल्ली। CES 2017 में क्वालकॉम के सीईओ स्टीव मोलेनकोप्फ ने स्नैपड्रैगन 835 चिप लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने 5जी के बार में भी बात की। स्टीव मोलेनकोप्फ ने कहा कि 5जी यूजर्स को 1जीबी की फाइल 3 सेकेंड में डाउनलोड करने की क्षमता देगा। साथ ही 4K मूवी को 18 सेकेंड में डाउनलोड करन की क्षमता देगा। इसके लिए यूजर्स को एक बार फिर से यूएसबी केबल का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, स्टीव मोलेनकोप्फ ने स्नैपड्रैगन 835 चिप की खासियतें भी बताईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है स्नैपड्रैगन 835 में खास?

    स्नैपड्रैगन 820/821 के मुकाबले इसमें ऑक्टा-कोर क्रयो 280 प्रोसेसर लगा होगा। साथ ही 2.4 गीगाहर्ट्ज तक की 4 हाई परफॉर्मेंस कोर से ये लैस होगा। यह 10 एनएम प्रोसेस से बनाई गई है, जिसके द्वारा परफॉर्मेंस और पावर क्षमता ज्यादा दमदार हो गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह चिप स्नैपड्रैगन 820 के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी। वहीं, पावर भी 40 फीसदी कम इस्तेमाल करेगी। अगर ग्राफिक्स की बात की जाए तो इसमें एड्रेनो 540 दिया जाएगा, जो 4K@60fps डिस्पले को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इस चिप में क्विक चार्ज 4.0 फीचर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि 30 फीसदी ज्यादा क्षमता और 20 फीसदी ज्यादा चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

    वहीं, अगर सिक्योरिटी के बात की जाए तो ये चिप में फिंगरप्रिंट स्कैनर, रेटीना और फेस बेस्ड जैसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्नैपड्रैगन एक्स16 एलटीई मॉडम दिया गया होगा। साथ ही 4एक्स करियर अग्रीगेशन को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतर है। यह 32 एमपी सिंगल और 16 एमपी डुअल रियर कैमरा को सपोर्ट करेगा।