Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत और ज्यादा रैम हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियत

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jul 2017 07:00 PM (IST)

    यहां हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो दमदार और अच्छी रैम से लैस हैं

    कम कीमत और ज्यादा रैम हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नया स्मार्टफोन लेते समय यूजर्स कई बातों पर ध्यान देते हैं। अलग-अलग यूजर्स अपने प्राथमिकताओं के मुताबिक फोन का चयन करते हैं। कोई स्मार्टफोन के कैमरे पर ध्यान देता है तो कोई फोन की बैटरी और प्रोसेसर पर। लेकिन एक फीचर ऐसा भी फोन में होता है जो फोन को स्मूथ चलने में मदद करता है और वो है स्मार्टफोन की रैम। अगर स्मार्टफोन की रैम अच्छी होगी तो फोन में हैंग इश्यू नहीं आएगा। इसी के चलते स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ ज्यादा से ज्यादा रैम देने की भी कोशिश कर रही हैं। हम आज आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो दमदार और अच्छी रैम से लैस हैं। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन की कीमत 11000 रूपये से कम में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटो ई4 प्लस
    कीमत: 9,999 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस हैं। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है।

    शाओमी रेडमी 4
    कीमत: 8,999 रुपये

    इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    शाओमी रेडमी नोट 4
    कीमत: 10,999 रुपये

    इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल CMOS के साथ रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    लेनोवो K6 पावर
    कीमत: 10,115 रुपये

    इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    आसुस जेनफोन 3 मैक्स
    कीमत: 10,977 रुपये

    फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner