Move to Jagran APP

20000 रूपये से कम में आने वाले इन स्मार्टफोन्स की लुक के साथ स्पेसिफिकेशन्स भी है प्रीमियम

बाजार में मौजूद ऐसे कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन जो 20000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Mon, 19 Jun 2017 03:51 PM (IST)Updated: Mon, 19 Jun 2017 04:30 PM (IST)
20000 रूपये से कम में आने वाले इन स्मार्टफोन्स की लुक के साथ स्पेसिफिकेशन्स भी है प्रीमियम
20000 रूपये से कम में आने वाले इन स्मार्टफोन्स की लुक के साथ स्पेसिफिकेशन्स भी है प्रीमियम

नई दिल्ली (जेएनएन)। बेहतरीन स्मार्टफोन इस्तेमाल करना सभी को पसंद होता है। स्मार्टफोन के जरिए कई अहम काम आसानी से किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय मार्किट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जो 20,000 रुपये की कीमत के अंदर उपलब्ध हैं। अगर आप भी नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं। यह स्मार्टफोन अच्छे फीचर्स के साथ ही अच्छी परफोर्मेंस भी देते हैं। आइये जानते है ऐसे कुछ खास स्मार्टफोन के बारें में जो 20000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है।

prime article banner

Honor 8 Lite
कीमत: 17,999 रुपये

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे के हॉनर 8 लाइट इस कीमत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन का लुक काफी अच्छा है। फोन में 2.5D का कवर्ड-एज ग्लास दिया गया है। इसका फ्रन्ट और बैक पैनेल एक प्रीमियम लुक देता है। इसमें किरिन 655 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसका स्क्रीन साइज 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ है और यह एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Nubia Z11 mini S
कीमत: 16,999

नूबिया Z11 मिनी S में 5.2 इंच का (1920×1080 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2 गीगाहर्ट्ज LPDDR3 ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4 जीबी LPDDR3 रैम और 64/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई हे। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Gionee A1
कीमत: 19,999 रुपये

Gionee A1 स्मार्टफोन में A6000 एयरक्राफ्ट–ग्रेड मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसका उपयोग प्रीमियम कारों और विमानों में किया जाता है। Gionee A1 में 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है| इसमें मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4 GB रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। Gionee A1 फोन में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। A1 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर आधारित हैं।

Oppo F3
कीमत: 19,990 रुपये

इसमें में 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Moto M
कीमत: 15,999 रुपये (3 GB रैम/ 32GB स्टोरेज)
कीमत: 17,999 रुपये (4GB रैम/ 64GB स्टोरेज)

हमारी लिस्ट में अगला जो स्मार्टफोन हाई वो मोटो M स्मार्टफोन है। यह दिखने थोड़ा प्रिमियाम लुक देता है। इसके अलावा इसमें मेटल बॉडी डिजाइन दी गई है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.