Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स के काम को आसान कर देंगे ये 2-In-1 आविष्कार, जानें इनमें क्या है खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 12:56 PM (IST)

    गैजेट्स ने लोगों की कामों को कई तरह से आसान किया है। लगभग 80 फीसदी काम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस द्वारा किए जा सकते हैं

    नई दिल्ली। गैजेट्स ने लोगों की कामों को कई तरह से आसान किया है। लगभग 80 फीसदी काम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस द्वारा किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि कई ऐसे डिवाइस बनाए गए हैं या यूं कहे की आविष्कार किए गए हैं, जो एक साथ दो काम कर सकते हैं। इन्हें टू-इन-वन कहा जाता है। आज हम आपको ऐसी ही 10 डिवाइस या आविष्कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एकसाथ दो काम को अंजाम दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- ये एक ऐसा स्कार्फ है जिसमें एक छुपी हुई जेब है। इसे पासपोर्ट पॉकेट कहा जाता है। यात्रा के दौरान आप इसमें पासपोर्ट रख सकते हैं।

    2- यह पट्टा आपके कुत्ते को कार में सुरक्षित रखेगा।

    3- यह एक रिंग है जो बोतल को खोलने में भी मदद करती है।

    4- यह आपका ट्रैवल pillow है, जो आपको यात्रा में सोने के लिए मदद करता है।

    5- यह एक ऐसा स्पीकर है जिसके बीच में शावर दिया गया है।

    6- अंधेरे में यह लाइट कैप आपकी मदद करेगी। इससे आप अंधेरे में देख पाएंगे।

    7- यह एक स्टेनलैस स्टील पिज्जा कटर है जो पिज्जा को काटता भी है और इसे परोसने में भी मदद करता है।

    8- यह एक ऐसा डिवाइस है जो फोन केस, स्पीकर, चार्जर आदि का काम कर सकता है।

    9- यह मेजरिंग कप खाना बनाने में आपकी काफी मदद कर सकता है।

    10- इस फोन चार्जर के अंदर ही फोन चार्जर है।

    तो देखा आपने लोगों ने अपनी सहूलियतों के मुताबिक ऐसे-ऐसे गैजेट या चीजें बना डाली हैं जिससे बड़ी ही आसानी से एक-साथ दो काम किए जा सकते हैं।