Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्स एप लाया Starring message फीचर, जरूरी मैसेज और मीडिया फाइल को कर सकेंगे सेव

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 10:56 AM (IST)

    अब व्हाट्स एप ने अपने यूजर्स के लिए starring message फीचर अपडेट किया है, इस फीचर के द्वारा आप जीमेल की तरह अपने व्हाट्स एप मैसेजेस और मीडिया फाइल को star icon के द्वारा सेव कर सकते हैं

    व्हाट्स एप का इस्तेमाल दिनों दिन लोकप्रिय होता जा रहा है, अगर कहें कि आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में व्हाट्स एप एक जरिया है अपने करीबियों के साथ जुड़े रहने का तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी, इसलिए व्हाट्स एप भी अपने यूजर्स के लिए जल्दी-जल्दी नए अपडेट्स करता रहता है। अब व्हाट्स एप ने अपने यूजर्स के लिए starring message फीचर अपडेट किया है, इस फीचर के द्वारा आप जीमेल की तरह अपने व्हाट्स एप मैसेजेस और मीडिया फाइल को star icon के द्वारा सेव कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Starring message को ऐसे करें इनेबल:

    1.किसी भी मैसेज पर टैप करके होल्ड करें।

    2.अब एक नया star icon एप के टूल बार में दिखने लगेगा।

    3.जैसे ही आप इसे टैप करेंगे तो मैसेज के एकदम नीचे एक छोटा star दिखने लगेगा।

    5. अब मैसेज को बुकमार्क करने के लिए इस star icon को टच करें।

    6.यह फीचर व्हाट्स एप ग्रुप पर भी उपलब्ध है।

    व्हाट्स एप पर रखें इन बातों का खास ख्याल

    इस फीचर को डिसेबल करने के लिए यह करें:

    1.इस star icon को हटाने के लिए दोबारा टैप करके होल्ड करें।

    2.बस अब आपको crossed star icon दिखने लगेगा।

    3.इसका मतलब फीचर डिसेबल हो गया।

    वैसे अभी यह फीचर केवल आइओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे एंड्रायड यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा।