आज दिल्ली -एनसीआर में अपनी 4जी सर्विस करेगा लॉन्च वोडाफोन
वोडाफोन आज दिल्ली और एनसीआर में अपनी 4जी सर्विस को लॉन्च करेगा। दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन की 4जी सर्विस को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड पर लॉन्च किया जाएगा।
गुडगांव। वोडाफोन आज दिल्ली और एनसीआर में अपनी 4जी सर्विस को लॉन्च करेगा। दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन की 4जी सर्विस को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मार्च 2015 की नीलामी में इसे हासिल किया था।
पढ़ें: यह है मुफ्त में वोडाफोन 4जी सिम पाने का तरीका
वोडाफोन इससे पहले केरल और कर्नाटक के मैसूर में अपनी 4जी सर्विस लॉन्च कर चुकी है। वोडाफोन ने हाल ही में कोलकाता में भी 4जी सर्विस को लॉन्च किया था। कंपनी मुंबई, बेंगलुरु और हरियाणा में भी इस साल मार्च-अप्रैल तक 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। वर्तमान में केवल एयरटेल ही दिल्ली में 4जी सर्विस उपलब्ध करवा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।