Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आसान तरीकों से PS3 गेम को डाउनलोड करें अपने एंड्रायड फोन में

    यहां बताएं आसान तरीकों से बिना किसी झंझट के आप अपने एंड्रायड फोन में PS3 गेम को डाउनलोड कर सकते है

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 30 Jul 2017 05:00 PM (IST)
    इन आसान तरीकों से PS3 गेम को डाउनलोड करें अपने एंड्रायड फोन में

    नई दिल्ली (जेएनएन)। हम में से ज्यादातर लोगों को फ्री टाइम में गेम खेलना पसंद होता है। मेट्रो या बस में जब भी आप खाली बैठे हो तो लगता है कि काश आपके फोन में कोई गेम डाउनलोड होता तो आपका समय आसानी से कट जाता। अधिकतर यूजर अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टेशन 3 गेम को डाउनलोड करना चाहते है। अगर आप भी चाहते हैं अपने एंड्रायड फोन में PS3 गेम खेलना तो इसके लिए आपको PS3 एमुलेटर APK को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा। ज्यादातर PS3 गेम को आप अपने मोबाइल फोन में खेल सकते हैं। लेकिन कुछ गेम्स जैसे Grand theft Auto 5, Witcher 3, Uncharted 4 को किसी भी मोबाइल में नहीं खेला जा सकता। क्योंकि ये गेम खासतौर से पीसी और गेम कंसोल पर खेलने के लिए डिजाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो आइए जानते हैं कैसे अपने फोन में PS3 गेम को डाउनलोड करें..

    यह बहुत आसान तरीका है। इसके लिए केवल प्रोग्राम को इंस्टॉल करें और इंस्टॉलेशन डिस्प्ले पर नजर आ रहे प्रोग्राम को फॉलो करते जाएं। इंस्टॉलेशन पूरी होने के बाद, आप आसानी से अपने मोबाइल डिवाइस पर गेम का आनंद ले सकते हैं।

    हालांकि, क्योंकि यह एक क्रॉस ट्रासफॉर्मेशन प्रक्रिया है अधिकांश मामलों में यह प्रक्रिया सही ढंग से काम नहीं करती है। यहां तक कि अगर आपके पास हाई-एंड स्मार्टफोन है तो भी कई बार यह प्रक्रिया ठीक से काम नहीं करती है।

    यहां हम एक और तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से बिना किसी झंझट के अपने एंड्रायड फोन में PS3 गेम को डाउनलोड कर खेल का आनंद उठा सकते है।

    1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से PPSSPP को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

    2. आपके डिवाइस में APK इंस्टॉल हो जाने के बाद आप God of War, Taken 6 और भी कई दूसरे गेम्स को अपने मोबाइल फोन में खेल सकते हैं।