Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग करने का ये है प्रोसेस, जानिए

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 12:45 PM (IST)

    इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएपमें यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया गया है। हालांकि, ये फीचर अभी एंड्रायड और विंडोज बीटा एप में ही पेश किया गया है

    नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएपमें यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया गया है। हालांकि, ये फीचर अभी एंड्रायड और विंडोज बीटा एप में ही पेश किया गया है। अगर आपने व्हाट्सएप बीटा एप को इंस्टॉल कर लिया है तो आप वीडियो कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के चलते हम आपको व्हाट्सएप से वीडियो कॉल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें वीडियो कॉलिंग?

    1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।

    2. इसके बाद कॉन्टेक्ट पर टैप करें।

    3. जिसे भी आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें।

    4. इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर बने फोन आइकन पर टैप करें।

    5. इसमें दो ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको वीडियो कॉल पर टैप करना है।

    6. इसके बाद आपकी वीडियो कॉल कनेक्ट हो जाएगी।

    नोट: ध्यान रहे कि व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग तभी संभव है जब दोनों यूजर्स के पास व्हाट्सएप का बीटा वर्जन डाउनलोड हो।

    अगर यूजर के पास व्हाट्सएप का बीटा वर्जन नहीं है और उन्हें इस फीचर का लाभ तुरंत लेना है, तो यूजर को व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा। एंड्रायड पर व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम में साइन अप करने के लिए निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल करना होगा।

    1. इसके लिए गूगल प्ले में जाएं और व्हाट्सएप सर्च करें।

    2. इसके बाद व्हाट्सएप की गूगल प्ले लिस्टिंग ओपन करें।

    3. जो पेज आपके सामने ओपन होगा उसे नीचे स्क्रॉल करें।

    4. यहां आपको बीटा टेस्टर दिखाई देगा उसमें ‘I am in’ पर टैप कर दें।

    5. इसके बाद जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें पुष्टि करें।

    6. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के व्हाट्सएप लिस्टिंग पेज पर वापस आएं।

    7. यहां आपको व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर अपडेट करने का विकल्प दिखाई देगा।

    8. अब इसे अपडेट करें।

    इसके बाद आप वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।