Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी स्मार्टफोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक महज 5 मिनट में ऐसे करें अनलॉक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 05:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन यूजर्स के साथ एक बहुत बड़ी परेशानी आती है कि वो अपने फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं

    किसी भी स्मार्टफोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक महज 5 मिनट में ऐसे करें अनलॉक

    नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। स्मार्टफोन यूजर्स के साथ एक बहुत बड़ी परेशानी आती है कि वो अपने फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। जाहिर है कि आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी जरुर हुआ होगा। इसके बाद लोगों के पास फोन को रीबूट करने का ही विकल्प बचता है। ऐसे में हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे फोन भी अनलॉक हो जाएगा और आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा। तो चलिए आपको ये तरीका बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सबसे पहले अपने फोन से मेमोरी कार्ड को निकालिए। अब उसे पीसी से कनेक्ट करें। पीसी में अरोमा फाइल मैनेजर डाउनलोड कर उसे मेमोरी कार्ड में कॉपी कर दें। अब मेमोरी कार्ड को वापस फोन में लगा दें। इसके बाद पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को एकसाथ प्रेस करें। इससे आपके फोन में स्टॉक रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा। रिकवरी मोड ओपन होने के बाद आप ऊपर नीचे जाने के लिए वॉल्यूम + और वॉल्यूम – बटन का इस्तेमाल करें और सेलेक्ट करने के लिए मिडिल बटन का इस्तेमाल करें। यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Install Zip from SD Card पर क्लिक करना है। इसके बाद एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें।

    इंस्टॉल होने के बाद रिकवरी मोड ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप सेटिंग्स पर जाएं। फिर नीचे स्क्रॉल करें, यहां आपको Automount all devices on start पर क्लिक करें और फिर बाहर आ जाएं। एक बार फिर Install Zip from SD Card पर क्लिक करें और एसडी कार्ड से अरोमा फाइल मैनेजर को इंस्टॉल कर दें। इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर ओपन हो जाएगा। इसके बाद डाटा फोल्डर में जाएं फिर सिस्टम फोल्डर पर टैप करें। इसके बाद आपको gesture.key या फिर password.key को सर्च करना है। इनमें से जो भी ऑप्शन आपको मिले उसे डिलीट कर दें। इसके बाद अरोमा फाइल मैनेजर से बाहर आ जाएं। फिर फोन को रीबूट कर दें। रीबूट होने के बाद आपके फोन से पासवर्ड या पैटर्न लॉक रीमूव हो जाएगा। अब आप सेटिंग्स में जाकर फिर से पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    एप्पल Airpods को एंड्रायड डिवाइस में ऐसे करें इस्तेमाल

    घर बैठे फ्यूज बल्ब से बनाएं पावरफुल मूवी प्रोजेक्टर, 10 रुपये भी नहीं होंगे खर्च

    एंड्रायड स्मार्टफोन में बिना टाइप किए लिखें मैसेज, ये 3 Hidden फीचर्स हैं बहुत खास