धीमा चलता है फोन तो इस तरह करें रीसेट
अगर आपका फोन भी एक एप को ओपन करने में 5-10 मिनट लेता है याानि धीमा चलता है तो समझ लें कि जरूरत है फोन को रीसेट करने की। फोन को रीसेट करने से बहुत सी परेशानियां खत्म हो जाती है। आइये बताते है इसका तरीका
महंगे से महंगा फोन समय के साथ स्लो या हैंग होने लगता है। कारण कुछ भी हो सकता है। मैमोरी स्पेस का फुल होना या फिर वायरस अटैक। अगर आपका फोन भी एक एप को ओपन करने में 5-10 मिनट लेता है तो समझ लें कि जरूरत है फोन को रीसेट करने की। फोन को रीसेट करने से बहुत सी परेशानियां खत्म हो जाती है। आइये बताते है इसका तरीका:
पढ़े: पुराने फोन को कम दाम में बेचकर न करें नुकसान, ऐसे पाएं बेस्ट डील
1.सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। सेटिंग में जाने के लिए मेन्यू में जाएं और फिर सेटिंग पर क्लिक कर दें।
2. इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन में क्लिक करके फैक्ट्री रीसेट का ऑप्शन सर्च करें।
3. फिर बैकग्राउंड एंड रीसेट को चुनें और फैक्ट्री रीसेट पर क्लिक कर दें।
4. अब अगर फोन में उपलब्ध एसडी कार्ड का डाटा भी फॉर्मेट करना चाहते है तो उसका चयन करें और नहीं चाहते तो उसे सेलेक्ट न करें।
5. फैक्ट्री रीसेट से पहले फोन का बैकअप ले लें। इसके लिए बैक अप माय डाटा का ऑप्शन चुनें,इससे आपके फोन का डाटा सेव रहता है।
पढ़े: स्पैम मैसेजेस से हैं परेशान, ऐसे करें ब्लॉक
6. अब रीसेट फोन के आप्शन का चयन करें।
7. फिर इस जानकारी को कन्फर्म करें और बस आपको फोन हो जाएगा रीसेट।
ध्यान दें: अगर आप अपने सिम में उपलब्ध किसी भी कॉन्टैक्ट या अन्य जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो फैक्ट्री रीसेट से पहले सिम को निकाल दें अन्यथा फैक्ट्री रीसेट करने पर सिम में उपलब्ध सारी जानकारी डिलीट हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।