Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह घर पर ही अपने खराब गैजेट्स को कर सकते हैं ठीक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 02:00 PM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में कोई न कोई समस्या आती ही रहती है। कभी-कभी मोबाइल में अपने आप ही खराबी आ जाती है

    इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में कोई न कोई समस्या आती ही रहती है। कभी-कभी मोबाइल में अपने आप ही खराबी आ जाती है। जिसके चलते फोन को सर्विस सेंटर लेकर जाना पड़ सकता है। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ट्रिक्स जिनके जरिए आप उनमें आई छोटी-मोटी गड़बड़ी को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन का होम बटन काम ना करने पर:

    फोन का होम बटन अगर जाम हो गया हो तो आप उसे इयर बड में थिनर, अल्कोहल लगाकर ठीक कर सकते हैं।

    यूएसबी खराब होने पर:

    इसे वैक्स से ठीक किया जा सकता है। जी हां, वैक्स, क्ले या प्लास्टिक डिप से डैमेज केबल को ठीक करने पर वो पहले की तरह ही काम करने लगती हैं।

    चार्जिंग स्लो होने पर:

    अगर आपके फोन में चार्जिंग स्लो हो रही है तो हो सकता है कि फोन के यूएसबी पोर्ट में गंदगी जम है। इसे साफ करने के लिए टूथ पिक का यूज कर सकते हैं और चार्जिंग पिन को भी साफ कर सकते हैं।

    स्क्रीन पर स्क्रैच आने पर:

    लैपटॉप/टीवी/मोबाइल की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए वैसलीन की मदद ली जा सकती है। स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए वैसलीन का यूज करें रूई में थोड़ी सी वैसलीन लेकर उसे हल्के हाथ से स्क्रीन पर रगड़े। स्क्रैच हल्के हो जाएंगे।

    प्रिंटर की इंक सूख जाने पर:

    इसका सबसे आसान तरीका है कि कॉट्र्रेज में थोड़ा पानी डालकर हेयर ड्रायर की मदद से 2 से 3 मिनट तक हीट करें। ध्यान रहे कि हेयर ड्रायर की स्पीड हल्की हो।

    यह भी पढ़े,

    अरे वाह! यहां मिलेगी फ्री वाइ-फाइ सर्विस, धड़ल्ले से करें यूज

    केवल 5 आसान स्टेप्स में इस तरह रिलायंस जियो 4जी सिम हो जाएगी आपकी

    बिना चार्जर के ऐसे चार्ज करें अपना लैपटॉप

    comedy show banner
    comedy show banner