व्हाट्सएप चैट गलती से हो गई डिलीट, ऐसे करें रिकवर
व्हाट्सएप एक ऐसी एप है जिसे लगभग आज हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है| मैसेज भेजने, फोटोज आदि शेयर करने के लिए यह एप काफी पसंद किया जाता है
व्हाट्सएप एक ऐसी एप है जिसे लगभग आज हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है| मैसेज भेजने, फोटोज आदि शेयर करने के लिए यह एप काफी पसंद किया जाता है। लेकिन हम कई बार गलती से व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट कर देते हैं। यह प्रॉब्लम हम सभी के साथ होती है। लेकिन अब आपको इस चीज को लेकर परेशान होने की कोई जरुरत नहीं। हम आपके लिए इसका आसान सा समाधान लाएं हैं| व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ये ट्रिक काफी आसान है।
पढ़ें, अब बिना हाथ लगाए इस्तेमाल करें अपना स्मार्टफोन, यह एप करेगा मदद
सबसे पहले करें सॉफ्टवेयर डाउनलोड
अपने फोन में एंड्रॉयड डाटा रिकवरी को डाउनलोड करें| प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद उसे लांच करें।
पीसी से कनेक्ट करें
जब प्रोग्राम विंडो पर दिखाई दे जाए तब उसे पीसी से कनेक्ट करें।
यूएसबी डिबगिंग इनेबल करें
कुछ समय बाद यह प्रोग्राम आपके एंड्रॉयड फोन को डिटेक्ट करना शुरू कर देगा। अब आप स्टार्ट कर इसे डाटा देखने दें।
डाटा रिकवर
जब पीसी आपके एंड्रॉयड को पूरी तरह चेक कर ले तब वह आपसे स्कैन की अनुमति मांगेगा। आपको जो भी डाटा रिकवर करना है उस पर टिक करें।
डाटा रिकवर कर लें
प्रीव्यू कर अपने डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।