Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम रैम वाले लैपटॉप या पीसी की स्पीड कर सकते हैं Fast, फॉलो करें यह स्टेप्स

    कुछ आसान तरीकों से आप अपने डिवाइस में कम रैम के बावजूद हेवी फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 23 Jul 2017 07:00 PM (IST)
    कम रैम वाले लैपटॉप या पीसी की स्पीड कर सकते हैं Fast, फॉलो करें यह स्टेप्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। किसी भी डिवाइस (चाहें लैपटॉप हो या स्मार्टफोन) की स्पीड और उसमें मल्टी-टास्किंग का लेवल रैम पर निर्भर करता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि हर ऑपरेटिंग सिस्टम की हार्डवेयर जरूरतें अलग होती हैं। रैम जिसका पूरा अर्थ होता है रैंडम एक्सेस मेमोरी। रैम अनिवार्य रूप से एक प्रकार का कंप्यूटर स्टोरेज है जिसमें डाटा को पढ़ने और लिखने की क्षमता होती है। इसके साथ ही रैम SSDs और HDDs जैसे अन्य स्टोरेज मीडिया की तुलना में तेज होते हैं। किसी और कंम्प्यूटिंग डिवाइस की तरह स्मार्टफोन को प्रोग्राम एग्जीक्यूट करने के लिए रैंडम एक्सेस मैमोरी (रैम) की जरूरत होती है। फोन की परफॉर्मेंस बहुत हद तक रैम पर निर्भर करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए, रैम एक डिवाइस की 'स्पीड' के लिए महत्वपूर्ण होता है और यही कारण है कि अभी किए लेटेस्ट कंप्यूटर (जैसे हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप और वर्कस्टेशन) और स्मार्टफोन (जैसे वनप्लस 3T और आसुस जेनफोन AR) ज्यादा रैम के साथ आते हैं। कम रैम वाले स्मार्टफोन या डिवाइस जल्दी ही हैंग करने लगते है और इन डिवाइस में आप हेवी फाइल्स या गेम्स को डाउनलोड भी नहीं कर सकते। लेकिन क्या होगा यदि आप अपने पीसी पर हेवी प्रोग्राम और गेम चला सकते हैं, भले ही इसमें कम रैम है? जी हाँ, कुछ आसान तरीकों से आप अपने डिवाइस में कम रैम के बावजूद हेवी फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसका तरीका...

    नोट: इसमें कई रैम ड्राइव निर्माता सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं। इस ट्यूटोरियल के लिए, हमने Miray रैम ड्राइव को चुना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसमें कोई भ्रामक सेटिंग और विकल्प नहीं हैं। इस कारण से, नए यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
    कैसे अपने पीसी प्रोग्राम को फास्ट चलाए?

    स्टेप 1. Miray रैम के फ्री वर्जन को इसके होमपेज से डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें। इसके साथ ही सॉफ्टवेयर एक वर्चुअल रैम डिस्क ड्राइवर भी इंस्टॉल करेगा।

    स्टेप 2. इनस्टॉल होने के बाद, Miray रैम ड्राइव सिस्टम ट्रे में चलाता है। इसके आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक स्लाइडर देख पाएंगे जो न्यूनतम (20 MB) से अधिकतम (4125 MB) तक चलता है। आप इस स्लाइडर का इस्तेमाल रैम की मात्रा को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं जो सॉफ्टवेयर वर्चुअल हार्ड ड्राइव के रूप में उपयोग करेगा।

    स्टेप 3. लिमिट की सेटिंग के बाद आपको नीचे दिए ग्रीन-कलर के पावर आइकॉन पर क्लिक करना होगा और Miray रैम ड्राइव इसे वहां से ले जाएगा। सॉफ्टवेयर एक वर्चुअल रैम ड्राइव बना देगा, जो आपके कंप्यूटर के अन्य हार्ड ड्राइव भाग के साथ दिखाई देगा।