घर में पड़ी बेकार बोतलों से कैसे फोन चार्जिंग बनेगी आसान
अक्सर फोन चार्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जहां फोन चार्ज करने का स्लॉट होता है उसके आसपास कहीं भी फोन रखने की जगह नहीं होती। ऐ ...और पढ़ें

अक्सर फोन चार्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि जहां फोन चार्ज करने का स्लॉट होता है उसके आसपास कहीं भी फोन रखने की जगह नहीं होती। ऐसे में या तो फोन चार्ज नहीं हो पाता या फिर कहीं ऐसी जगह रखना पड़ता है जहां से फोन के गिरने का खतरा बना रहता है। इसी परेशानी को समझते हुए हम इसका हल लेकर आएं हैं। जिससे आप अपने फोन को आराम से रखकर घूम सकते हैं। तो चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि बता देते हैं।
1. सबसे पहले एक प्लासटिक की बोतल लें। ये बोतल पानी, पाउडर आदि की हो सकती है।
.jpg)
2. अब उसपर पैन से एक निशान बना लें।
.jpg)
3. अब जैसा इस तस्वीर में दिखाया गया है ठीक वैसे ही बोतल को काट लें।
.jpg)
4. अब बोतल के बैकसाइड का हिस्सा अपने चार्जर के साइज से बड़ा रखें, जिससे वो चार्जर बोतल में फिट हो पाए। जैसा की तस्वीर में दिया गया है।
.jpg)
5. अब बोतल को एक अच्छे से पेपर से सजा लें, इसके लिए आप पैंकिंग पेपर या घर में पड़े हुए किसी भी फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप ग्लू से बोतल के ऊपर चिपका दें।
.jpg)
6. अब बोतल की बैक साइड जो हिस्सा काटा है उसमें से चार्जर को प्लग में लगा दीजिए और फोन को बोतल के अंदर रख दीजिए। तो लीजिए तैयार है आपका शानदार फोन चार्जिंग स्टैंड।
.jpg)
तो है न इस स्टैंड को बनाना बेहद आसान। तो देर किस बात की है, जल्दी कीजिए और आप भी इस आकर्षक फोन स्टैंड को बनाकर अपने घर को सजाइए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।