Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बनाएं अपने लैपटॉप को Wi-Fi Hotspot

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2015 04:21 PM (IST)

    लेकिन क्या आपको पता है कि आप चाहें तो अपने लैपटॉप को ही Wi-Fi Hotspot में चेंज कर सकते हैं

    Hero Image

    इंटरनेट चलाने के लिए या तो आपको मोबाइल डाटा यूज करना पड़ता है या फिर वाइ-फाइ से कनेक्ट होना पड़ता है। वैसे मोबाइल में इंटरनेट ज्यादातर मोबाइल डाटा से ही यूज हो पाता है, क्योंकि वाइ-फाइ के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ती है,विशेषकर ऑफिस में, लेकिन क्या आपको पता है कि आप चाहें तो अपने लैपटॉप को ही Wi-Fi Hotspot में चेंज कर सकते हैं? जी हां, ऐसा संभव है। बस इन तरीकों में कुछ खर्चीले हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो एकदम फ्री हैं और आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप को ही Wi-Fi Hotspot बना सकेंगे, वह भी बिल्कुल फ्री:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले आपको अपना लैपटॉप या डेस्कटॉप वाइ-फाइ समर्थ बनाना होगा, इसके बाद

    1: अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप का वाइफाइ ऑन करें।

    2: अब लैपटॉप के Start menu में उपलब्ध Control Panel में जाएं या फिर search में भी इसे खोज सकते हैं।

    3: कंट्रोल पैनल में आपको नेटवर्क और इंटरनेट में जाना है। Control Panel>Network>Internet में जाएं।

    4: अब इधर से Network और Sharing centre सेंटर को select करें।

    5: यहां आपको राइट साइड में manage wireless network का ऑप्शन उपलब्ध होगा, इसे क्लिक करें।

    6: Manage wireless network पर क्लिक करते ही Add button उपलब्ध हो जाएगा, इस पर क्लिक करें।

    7: Add बटन पर क्लिक होते ही, ‘Manually create network profile’ और ‘Create an Add Hoc network का ऑप्शन उपलब्ध होगा और आप ‘Create an Add Hoc network’ का चयन करें।

    8: जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो ‘Set up a wireless add Hoc Network’ का ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा, फिर आप Next कर दें।

    9: इन स्टेप्स के बाद आपसे नेटवर्क का नाम, सिक्योरिटी टाइप और पासवर्ड के लिए पूछा जाएगा।

    Name- इसमें वह नाम दें, जिससे आप वाईफाई हॉटस्पॉट बनाना चाहते है।

    Security Type- इसमें तीन विकल्प मिलेंगे, आप किसी का भी चयन कर सकते हैं।

    Password- थोड़ा स्ट्रांग होना चाहिए और कम से कम 8 अंक का होना चाहिए यानि इसे अपनी जरूरत के अनुसार डाल सकते हैं।

    10: अब जैसे ही आप Next करेंगे आपका वाईफाई Hotspot तैयार हो जाएगा। इसे कंफर्म करने के लिए आप लैपटॉप में राइट ओर दी गई Network setting में इसे देखें। इधर आपको Network में अपने द्वारा क्रिएट किया गया Wi-Fi Hotspot नाम, दिखाई देने लगेगा

    ये सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद अब आप अपने Wi-Fi Hotspot का लाभ उठा सकते हैं। इसे मोबाइल समेत उन सभी डिवाइसेज के लिए यूज कर सकते हैं जिनमें वाइ-फाइ सेवा इनेबल है। अब इंटरनेट सेवा का फायदा लेने के लिए आपको बस Wi-Fi से कनेक्ट करना है Wi-Fi HotSpot क्रिएट करते समय जो नाम रखा था, वही अब आपको पासवर्ड के तौर पर डालना है।

    Wi-Fi connecting issue- अगर आपको कनेक्टिंग में कोई परेशानी आ रही है तो Manage Wireless Network में जाएं, Wi-Fi Hotspot के क्रिएट नाम पर डबल क्लिक करें और यहां से security में जाकर Password को दोबारा चेंज कर दें।

    बहुत बार देखा गया है कि Wi-Fi connecting के टाइम, आपका Wi-Fi किसी और नाम से दिखें, तो ऐसे में आप LAN Network को बिना किसी Wi-Fi router के फ्री Wi-Fi Hotspot में चेंज करके लाभ उठा सकते हैं।