Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लास्टिक की बोतल से महज 15 मिनट में ऐसे बनाएं फाड़ू स्पीकर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2016 03:00 PM (IST)

    अगर आप बाजार में अच्छे स्पीकर लेने जाते हैं तो उनकी कीमत 2,000 या 3,000 तक होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे ही अच्छे स्पीकर्स बना सकते हैं

    प्लास्टिक की बोतल से महज 15 मिनट में ऐसे बनाएं फाड़ू स्पीकर्स

    अगर आप बाजार में अच्छे स्पीकर लेने जाते हैं तो उनकी कीमत 2,000 या 3,000 तक होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे ही अच्छे स्पीकर्स बना सकते हैं। जी हां, आप घर में पड़ी बेकार बोतलों से बेहतरीन स्पीकर्स बना सकते हैं। हालांकि, इस होम मेड स्पीकर से ऑरिजनल स्पीकर जितनी आवाज नहीं आएगी लेकिन आप इससे लाउड म्यूजिक सुन सकते हैं। तो चलिए आपको इसे बनाने का तरीका बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी सामान:

    खाली कोल्ड ड्रिंक की बॉटल (1.5 या 2 लीटर)
    कॉपर वायर
    क्रोकोडाइल पिन
    मैग्नेट
    ग्लू

    1. प्लास्टिक की बोतल लें और उसके ऊपर के सिरे को काट लें। इसके बाद बोतल का ढक्कन हटा दें और बोतल के मुंह पर जो थ्रेड्स होते हैं उन्हें सोल्ड्रिंग रॉड गर्म करके हटा दें। (थ्रेड्स को बिना हटाए भी काम चलाया जा सकता है)

    2. इसके बाद बोतल के मुंह पर कॉपर वायर को लपेट दीजिए। ध्यान रहे कि वायर के स्टार्टिंग पोर्शन में थोड़ा वायर छोड़ दें उसके बाद लपेटे। इस वायर की 3 से 4 लेयर ढक्कन पर लपेट दें।

    3. इसके बाद कॉपर वायर पर ग्लू लगाकर इसे चिपका दें।

    4. फिर चाकू या ब्लेड की मदद से कॉपर वायर के दोनों एंड्स से इंसुलेशन निकालें।

    5. अब बोतल का ढक्कन लें और अंदर ग्लू लगाकर मैग्नेट को चिपका दें।

    6. इसके बाद ढक्कन को बोतल से चिपका दें। बोतल और ढक्कन को ग्लू से अच्छे से चिपका दें।

    तो लीजिए आपका स्पीकर रेडी है अब इसे क्रोकोडाइल पिन से कनेक्ट कर म्यूजिक का लुत्फ लें।

    comedy show banner
    comedy show banner