Move to Jagran APP

सब करके हार गए, लेकिन नहीं बढ़ी फोन की इंटरनल मैमोरी? अपनाएं ये तरीका

कभी आपने सोचा है कि एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी कैसे बढ़ाई जाए? आप सोच रहे होंगे कि एप्स डिलीट कर देते है और क्या कर सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं है।आज आपको ऐसे स्मार्ट टिप्स देते है जिनकी मदद से आप अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी बढ़ा सकते है

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 19 May 2016 10:49 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2016 12:00 PM (IST)

स्मार्टफोन में एक्सटर्नल मैमोरी बढ़ाने के तो आजतक आपने बहुत से टिप्स पढ़ें होंगे, लेकिन कभी सोचा है कि अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी कैसे बढ़ाई जाए? आप सोच रहे होंगे कि एप्स डिलीट कर देते है और क्या कर सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं है।आज आपको ऐसे स्मार्ट टिप्स देते है जिनकी मदद से आप अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी बढ़ा सकते है:

loksabha election banner

पढ़े: पानी की बोतल को फेंके नहीं, मात्र 5 मिनट में बनाएं प्लास्टिक बोतल से इलेक्ट्रिक फैन

आपको अपने एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे लिखे टूल्स और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी।

1.2जीबी या उससे ऊपर का मैमोरी कार्ड (क्लास 4 या उससे ऊपर वाला)

2. मैमोरी कार्ड रीडर

3. Mini Tool Partition Wizard सॉफ्टवेयर

4. फोन में इंस्टॉल Link2SD एप

तरीका:

1.सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Mini Tool Partition Wizard सॉफ्टवेयर इंस्टॉल और डाउनलोड करें।

2. अब अपने फोन से मैमोरी कार्ड को निकाल दें और इसे कार्ड रीडर में डालें।

3. अपने मैमोरी कार्ड रीडर को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

नोट: अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर के बीच कनेक्शन बनाने के लिए यूएसबी केबल का इस्तेमाल न करें।

4. अब अपने कंप्यूटर पर Mini Tool Partition Wizard सॉफ्टवेयर को लांच करें।आपने जो मैमोरी कार्ड कनेक्ट किया है, उसके साथ ही ये आपकी सभी डिस्क-ड्राइव दिखाएगा।

5.अब अपने मैमोरी कार्ड पर राइट क्लिक करें और 'डिलीट' को सेलेक्ट करें (नोट: इससे आपका एसडी कार्ड पूरी तरह फॉर्मेट हो जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टेप को करने से पहले अपने एसडी कार्ड डाटा का बैकअप जरूर ले लें)

अब मैमोरी कार्ड unallocated स्पेस दिखाने लगेगा।

6. unallocated space दिखाने के लिए मैमोरी कार्ड पर राइट क्लिक करें और क्रिएट को सेलेक्ट करें। ऐसा करने से एक पॉपअप विंडो खुलकर सामने आ जाएगी।

7.अब क्रिएट में एक ऑप्शन के तौर पर प्राइमरी को सेलेक्ट करें और फाइल सिस्टम ऑप्शन में जीबी FAT32 को सेलेक्ट करें (हमने यहां 4जीबी मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया है)

नोट: अगर आपके मैमोरी कार्ड का साइज 2जीबी से कम है तो FAT file system को सेलेक्ट करें और यदि मैमोरी कार्ड 2जीबी या उससे ज्यादा का है तो FAT32 file system सेलेक्ट करें।

8. अब डाटा को स्टोर करने के लिए अपने मैमोरी कार्ड का एक भाग सेलेक्ट करें और ओके पर क्लिक कर दें। हमने 1.5जीबी सेलेक्ट किया है।

पढ़े: घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल से बनाएं बिना बिजली वाला कूलर!

9. इसके बाद unallocated space को सेलेक्ट करें।फिर इसपर राइट क्लिक करें और क्रिएट को सेलेक्ट करें।

10. अब दोबारा एक पॉपअप विंडो में उपलब्ध क्रिएट में प्राइमरी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर Ext2 in File system ऑप्शन का चुनाव करें और फिर ओके पर क्लिक कर दें।

11. Mini Tool Partition Wizard सॉफ्टवेयर में ऊपर दाएं ओर आपको एक अप्लाई बटन मिलेगा। इसका चयन करें।

12. अब एक पॉपअप विंडो खुलकर सामने आ जाएगी। इसमें Yes विकल्प पर क्लिक करें।

13. जितना जल्दी आप इस पर क्लिक करेंगे। उतना जल्दी बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया के खत्म होने का इंतजार करें।

14. इस प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आपको अपनी विंडो स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा।

15.अब अपने मैमोरी कार्ड में सारे डाटा को कॉपी कर लें और इसे अपने फोन में इंसर्ट कर दें। फिर अपने फोन को रीस्टार्ट करें और अपने फोन में Link2SD एप को इंस्टॉल करें।

16. इस एप को लांच करें और परमिशन लें।

17. दूसरे पार्टिशन के फाइल सिस्टम का चयन करने के लिए अब एक पॉपविंडो खुलकर सामने आ जाएगी। Ext2 format को सेलेक्ट करें।

18. फिर यह एप डिवाइस को रूट करने को कहेगा। इसे रूट कर दें।

19. रूट करने के बाद, दोबारा Link2SD एप को लांच करें। इसमें टॉप पर आपको फिल्टर विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें और इंटरनल का चुनाव करें। यह आपको इंटरनल मैमोरी में मौजूद सारे एप्स दिखाएगा।

20. अब ऑप्शन की पर क्लिक करें और मल्टी-सेलेक्शन ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर इसके बाद सभी एप्स को सेलेक्ट करें।

पढ़े: डाटा डिलीट किए बिना ऐसे तोड़े पैटर्न लॉक

21. दोबारा ऑप्शन पर क्लिक करें और क्रिएट लिंक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

22. इसके बाद अगले तीनों आप्शन पर क्लिक कर दें जैसे- Link application file, Link dalvik cache file, Link library files और फिर ओके करें।

23. इस पार्टिशन या विभाजन के लिए लिंक क्रिएट करने के लिए थोड़ा इंतजार करें।

24. जब ऊपर बताएं सभी स्टेप पूरे कर लें तो ओके पर क्लिक कर दें।

बस अब आपके एंड्रायड फोन की इंटरनल मैमोरी सफलतापूर्वक बढ़ जाएगी। इसे चेक करने के लिए अपने फोन की सेटिंग> स्टोरेज में जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.