Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना पैसा खर्च किए अपने एंड्रायड फोन में ऐसे लें आईफोन का मजा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 02:27 PM (IST)

    एपल के आईफोन्स की कीमत भारत में आसमान छूती है।ऐसे में उपभोक्ता अक्सर आईफोन को खरीदने से कतराते है,लेकिन एक सिंपल सी ट्रिक से आप अपने एंड्रायड फोन में आईफोन का मजा ले सकते है।

    एपल के आईफोन्स की कीमत भारत में आसमान छूती है।ऐसे में उपभोक्ता अक्सर आईफोन को खरीदने से कतराते है,लेकिन एक सिंपल सी ट्रिक से आप अपने एंड्रायड फोन में आईफोन का मजा ले सकते है।आईफोन 6S का थ्री-डी टच यूजर्स को बहुत भाया था,इतना ही नहीं यह थ्री-डी टच मैकबुक और एपल वॉच में भी उपलब्ध है,लेकिन एंड्रायड यूजर को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि एक सिंपल सी ट्रिक से आप अपने एंड्रायड फोन पर थ्री-डी टच का मजा ले सकते है वह भी बिना पैसा खर्च किए। थ्री-डी टच में स्क्रीन को जब यूजर दबाता है तो स्क्रीन पर कुछ और करने का आप्शन आ जाता है। इसे पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: Galaxy S7 की असल कीमत है 15 हजार, लेकिन मिलता है 48 हजार में

    अपने एंड्रायड फोन में थ्री-डी टच पाने के लिए फोन की सेटिंग में बदलाव करना होगा और फिर आपकी एंड्रायड डिवाइस पर थ्री-डी टच शुरू हो जाएगा।

    1.ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको एक रूटेड फोन चाहिए और उस पर एक्सपोज्ड फ्रेमवर्क इंस्टॉल हो और साथ ही अननोन सोर्सेज से डाउनलोड की परमिशन होनी चाहिए।

    2.अब एक्सपोज्ड इंस्टॉलर एप डाउनलोड वाले भाग में जाकर ‘system wide force touch’ को सर्च करें।

    3.फिर इस पर टैप करने से आपको version का टैब उपलब्ध हो जाएगा और इसके बाद डाउनलोड पर टैप करना होगा।

    4. हो सकता है यह ट्रिक सभी एंड्रायड डिवाइसेज पर काम न करें क्योंकि इसे अभी-अभी विकसित किया गया है।

    5.अब आपके फोन की स्क्रीन पर ‘Installer ‘ उपलब्ध होगा, इसे इंस्टॉल कर लें। फिर फोन को ऑफ करके ऑन कर दें।

    पढ़े: कोई झूठा वादा नहीं! इस ट्रिक से मोबाइल और कंप्यूटर पर पाएं 3G इंटरनेट बिल्कुल फ्री

    6. अब आपको force touch को कैलिब्रेट करना होगा।

    7. इसके बाद अपने फोन की स्कीन के ऊपर वाले हिस्से पर 5-7 बार प्रैस करें, ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर कुछ आंकड़े आ जाएंगे।

    8. इन आंकड़ो से पता चलेगा कि आप स्क्रीन पर कितना जोर लगाकर प्रेस कर सकते है।

    9 जैसे ही ये सेटिंग पूरी हो जाए, फोन की ऑफ करके दोबारा ऑन कर दें।