Move to Jagran APP

स्मार्टफोन बंद होने के बावजूद ऐसे ट्रेस कर सकते हैं फोन की लोकेशन

आईफोन कितना महंगा आता है ये तो हम सभी जानते है। जरा सोचिए अगर कभी आपका आईफोन आपसे खो जाए, तो आप क्या करेंगे

By MMI TeamEdited By: Published: Fri, 06 Jan 2017 05:40 PM (IST)Updated: Sun, 08 Jan 2017 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली। आईफोन कितना महंगा आता है ये तो हम सभी जानते है। जरा सोचिए अगर कभी आपका आईफोन आपसे खो जाए, तो आप क्या करेंगे? नहीं पता, तो हम आपको आज एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने आईफोन को ढूंढ सकते हैं। एक और बात, आप आईफोन को बैटरी खत्म हो जाने के बाद भी ढूंढ सकते हैं। ये तरीका आपके ही आईफोन में मौजूद है। आपको अपने फोन में ही एक सेटिंग करनी है।

आईफोन में कैसे इनेबल करें Find My iPhone?

इस फीचर के जरिए आप अपने खोए हुए फोन की लोकेशन पता लगा सकते हैं। यहां तक ही अगर फोन खो जाने के बाद उसकी बैटरी खत्म हो जाए, तो भी आप फोन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए:

सेटिंग पर जाएं फिर iCloud पर टैप करें। इसके बाद Find My iPhone पर टैप करें। फिर Find My iPhone और Send Last Location को इनेबल कर दें। (Settings< Find My iPhone<Toggle on Find My iPhone<Send Last Location)

आईपैड और दूसरे आईफोन से कैसे ढूंढे अपना आईफोन?

1. सबसे पहले Find My iPhone एप को ओपन करें।

2. राइट कॉर्नर में Sign Out पर टैप करें। यहां आप अपना Apple ID और पासवर्ड डाल दें।

3. इसके बाद आपको आपकी डिवाइस दिखाई देगी। अपने फोन को सेलेक्ट करें।

4. आपकी स्क्रीन पर एक बड़ा बिंदू दिखाई देगा, जो आपको आपके फोन की लोकेशन दिखाएगा। आप लोकेशन को जूम कर सकते हैं।

5. नीचे Actions पर टैप करें और फिर कार के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आप मैप एप पर चले जाएंगे और आप अपने आईफोन के पास पहुंच सकते हैं।


कंप्यूटर से कैसे ढूंढे अपना आईफोन?

1. ब्राउजर को ओपन कर Apple ID और पासवर्ड एंटर कर साइन इन करें।

2. इसके बाद Find My iPhone एप क्लिक पर क्लिक करें।

3. इसके बाद All Devices को सेलेक्ट करें दें और अपना अपने फोन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आप मैप पर देख पाएंगे कि आपका फोन कहां हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.