Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर मोबाइल में क्यों होता है IMEI नंबर, जानें किस काम आता है?

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 11:23 AM (IST)

    किसी भी फोन का IMEI नंबर बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस खबर में हम आपको IMEI नंबर की महत्ता के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताएंगे की आप इसका पता कैसे लगा सकते हैं

    हर मोबाइल में क्यों होता है IMEI नंबर, जानें किस काम आता है?

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फोन को रजिस्टर करना हो या इंटरनेट पर उसे बेचना हो। अक्सर ऐसे में फोन के IMEI नंबर की जरुरत पड़ती है। अगर कभी फोन चोरी हो जाए तो उसकी पुलिस में रिपोर्ट करवाने के लिए भी IMEI नंबर लिखवाना पड़ता है। इससे आपको IMEI नंबर की महत्ता तो पता चल ही गई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो यह नंबर फोन के बॉक्स पर भी मौजूद होता है। लेकिन अक्सर लोग बॉक्स संभाल के नहीं रखते और बाद में इस कारण परेशानी उठानी पड़ती है। हम आपको बताते हैं की किस तरह आप अपने फोन के IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं।

    क्या होता है IMEI नंबर?

    • IMEI यानि International Mobile Station Equipment Identity एक यूनिक नंबर होता है। इसे आधिकारिक तौर पर बेचे गए हर हैंडसेट के साथ उपलब्ध कराया जाता है।
    • फोन चोरी होने के बाद पुलिस भी इस नंबर से ही आपका फोन ढूंढ सकती है। इसी नंबर से पुलिस आपके चोरी हुए फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकती है, जिससे फोन का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके।
    • IMEI नंबर का सम्बन्ध सिम स्लॉट से होता है। इसी कारण से ड्यूल सिम फोन के दो IMEI नंबर होते हैं। फोन के अलावा हर उस गैजेट का IMEI नंबर होता है जिसमे सिम का प्रयोग किया गया हो।

    कैसे पता लगाएं क्या है आपका IMEI नंबर:

    USSD कोड के जरिए:

    • अपने फोन का IMEI नंबर पता लगाने का सबसे आसान तरीका है USSD कोड। यह कोड लगभग सभी फीचर फोन और स्मार्टफोन्स पर काम करता है।
    • सबसे पहले अपने फोन पर *#06# डायल करें।
    • इसके बाद फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा।
    • इस नंबर को नोट कर के सुरक्षित रख लें।

    फोन की सेटिंग्स से करें पता:

    एंड्रॉयड फोन का तरीका:

    • एंड्रायड फोन पर IMEI नंबर जानने के लिए सेटिंग्स में जाएं।
    • इसके बाद अबाउट में जाकर IMEI में चलें जाएं।
    • इसके बाद स्टेटस पर टैप करें और स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करके IMEI नंबर पता लग जाएगा।

    आईफोन का तरीका:

    • आईफोन पर IMEI पता लगाने के लिए सीटिंग में जाएं।
    • इसमें जनरल को चुनें।
    • इसके बाद अबाउट में जाएं। इसके बाद आपको स्क्रीन पर IMEI नंबर दिख जाएगा।

    फोन खो गया हो तो ऐसे लगाएं IMEI नंबर का पता:

    अगर आपके पास फोन का बॉक्स या बिल में से कुछ भी है तो आपको इस नंबर का पता आसानी से लग जाएगा। हर फोन के रिटेल बॉक्स ओर बिल दोनों पर ही IMEI नंबर दिया होता है।

    यह भी पढ़ें:

    कार में छूट गई चाबी या है कोई इमरजेंसी, जानें ऐसी स्थति में मोबाइल कैसे आएगा आपके काम

    अपने मोबाइल का टैम्पर्ड ग्लास इस तरह आसानी से करें Remove और Replace

    घूमने जा रहे हैं तो ट्रैवल के दौरान साथ रखें ये 10 गैजेट
     

    comedy show banner
    comedy show banner