Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHIM एप से मात्र 1 सेकेंड में भेज सकते हैं पैसे, जानें पूरा तरीका

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 06:00 PM (IST)

    देश को कैशलैस बनाने के लिए सरकार ने भीम एप लॉन्च की है। इस एप के जरिए एक बार में 10000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है

    BHIM एप से मात्र 1 सेकेंड में भेज सकते हैं पैसे, जानें पूरा तरीका

    नई दिल्ली। देश को कैशलैस बनाने के लिए सरकार ने भीम एप लॉन्च की है। इस एप के जरिए एक बार में 10,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। वहीं, 24 घंटे में 20,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए महज एक पिन नंबर की जरुरत होती है। आज हम आपको इस एप को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे इस्तेमाल करें भीम एप?

    1. गूगल प्ले स्टोर से NPCI डेवलपर्स वाला भीम एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

    2. यहां आपको भाषा का चुनाव करना होगा।

    3. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए फोन नंबर एंटर करें।

    4. वेरिफिकेशन होने के बाद पासवर्ड सेट करें और फिर अपने बैंक का चुनाव करें। आपको बता दें कि इस बैंक को 30 बैंक सपोर्ट करते हैं।

    5. अगर आपके पास यूपीआई नंबर है, तो ये मोबाइल नंबर से जानकारी ले लेगा और अगर नहीं है तो आप क्रिएट कर सकते हैं।

    6. आपके मोबाइल नंबर के साथ जो भी अकाउंट एड होगा, उसे यह एप डिटेक्ट कर लेगा और आपकी स्क्रीन पर आपकी अकाउंट डिटेल आएंगी। इसपर आपको क्लिक करना होगा।

    7. क्लिक करने के बाद आपको UPI पिन सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपाइरी डेट डालनी होगी।

    8. इसके बाद आपका UPI पिन जनरेट हो जाएगा।

    9. इसके बाद आप मेन मेन्यू में जाएं। यहां तीन ऑप्शन सेंड, रिक्वेस्ट, स्कैन एंड पे मिलेंगे।

    10. पैसे भेजन के लिए रिसीवर का यूपीआई नंबर डालें, अमाउंट डालें, बाद कोई भी रिमार्क डालें।

    11. इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालें और रिक्वेस्ट बैलेंस पर क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner