Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन या टैबलेट की टचस्क्रीन को ऐसे करें साफ, न करें ये काम

    स्मार्टफोन की स्क्रीन साफ करते समय कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 21 Aug 2017 02:00 PM (IST)
    स्मार्टफोन या टैबलेट की टचस्क्रीन को ऐसे करें साफ, न करें ये काम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। महंगे स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए डायरी कवर, टैम्पर्ड ग्लास, स्क्रीन प्रोटेक्टर जैसी चीजें मार्किट में उपलब्ध हैं। हालांकि, गोरिल्ला ग्लास आने के बाद स्क्रीन डैमेज का खतरा काफी कम हुआ है। लेकिन फिर भी कई बार फोन की स्क्रीन काफी गंदी हो जाती है जिसे साफ करते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। इस पोस्ट में हम आपके लिए स्मार्टफोन की टचस्क्रीन को साफ करते समय किन सावधानियों को बरतना चाहिए, इसकी जानकारी लाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन की स्क्रीन साफ करते समय क्या न करें?

    1. स्क्रीन साफ करते समय ग्लास क्लीनर जैसे कैमिकल्स का इस्तेमाल न करें। साथ ही अमोनिया जैसे क्लीनर्स का भी इस्तेमाल करने से बचें। स्क्रीन को आसानी से बिना कैमिकल के भी साफ किया जा सकता है।

    2. स्क्रीन को साफ करने के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल न करें। यह स्मार्टफोन या टैबलेट को खराब भी कर सकता है। अगर जरुरत हो तो माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का-सा पानी में भिगाएं और उससे फोन की स्क्रीन को साफ करें।

    3. इसे साफ करने के लिए प्लास्टिक, टिशू पेपर या किसी भी तरह का सख्त कपड़ा इस्तेमाल न करें। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकते हैं।

    4. स्क्रीन साफ करते समय उस पर ज्यादा दबाव न डालें। इससे स्क्रीन टूट भी सकती है।

    स्क्रीन साफ करते समय निम्न बातों को करें फॉलो:

    1. टचस्क्रीन साफ करते समय आपको अपनी डिवाइस ऑफ करनी होगी। अगर आप किसी तरह का कैमिकल या पानी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो डिवाइस ऑन रखकर भी स्क्रीन साफ की जा सकती है।

    2. स्क्रीन साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें। इस कपड़े से स्क्रीन को ऊपर से नीचे की ओर और बाएं से दाएं की ओर साफ करें। कपड़े को स्क्रीन पर रगड़े नहीं। इससे फोन की स्क्रीन खराब हो सकती है।

    3. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि अगर जरुरत हो तो माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का-सा पानी में भिगाएं और उससे फोन की स्क्रीन को साफ करें। इसके बाद कपड़े के सूखे हिस्से से स्क्रीन को हल्के हाथ से साफ करें।

    यह भी पढ़ें:

    लैपटॉप में जियो 4G सिम से इस तरह चलाएं हाई स्पीड इंटरनेट

    अपने एंड्रायड डिवाइस के डाटा का इस तरह से लें पूरा बैकअप, जानें विस्तार से

    भारत में उपलब्ध ना होने वाली एप्स को इस तरह करें अपने फोन में इंस्टॉल