Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना किसी एप के अपने फोन में ऐसे करें मैसेज को ब्लॉक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2016 01:59 PM (IST)

    अक्सर आपके स्मार्टफोन पर कुछ लोग वक्त बेवक्त मैसेजेस भेजते या फिर कॉल करते रहते हैं। ऐसे में यकीनन आप इस अनचाही परेशानी से बचने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का सहारा लेकर उन्हें ब्लॉक करते होंगे, लेकिन यही सुविधा आपके एंड्रायड फोन में फ्री में उपलब्ध हैFree 3G इंटरनेट पाने का यह है आसान तरीका

    अक्सर आपके स्मार्टफोन पर कुछ लोग वक्त बेवक्त मैसेजेस भेजते रहते हैं या फिर कॉल करते रहते हैं। ऐसे में यकीनन आप इस अनचाही परेशानी से बचने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का सहारा लेकर उन्हें ब्लॉक करते होंगे, लेकिन थोड़ा सा ध्यान अगर अपने स्मार्टफोन की स्मार्टनेस की ओर देंगे तो पाएंगे कि इस समस्या का समाधान आपके फोन के अंदर ही मौजूद है। कैसे? चलिए बताते है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: Free 3G इंटरनेट पाने का यह है आसान तरीका

    दरअसल आपके एंड्रायड फोन में ही मैसेज, कॉल और नोटिफिकेशन को रिस्ट्रिक करने का आप्शन उपलब्ध है। बस आपको अपनी सुविधानुसार उसे सेट करना है।

    1.इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाए।

    2.यहां आपको sound and notification का आप्शन मिलेगा, इसे सेलेक्ट करें।

    3.इसमें आपको interrupt का आप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट करें।

    4.अब आपके सामने बहुत से आप्शन उपलब्ध होंगे, इनमें सबसे पहला आप्शन होगा “when call and notification arrive” यानि आप इस बात की सेटिंग कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल या मैसेज कर सकता है।

    5.बाय डिफॉल्ट यह हमेशा interrupt रहता है, लेकिन आप चाहे तो Only priority or Don’t interrupt सेट कर सकते हैं।

    पढ़े: बस 2 मिनट में किसी का भी वाई-फाई पासवर्ड करें क्रैक!

    6.Don’t interrupt में आप सेट कर सकते हैं कि मैसेज, कॉल या फिर नोटिफिकेशन का साउंट न आए,लेकिन priority interrupt में सेट कर सकते हैं कि आपको कितने समय तक परेशान न किया जाए यानि आप 8 घंटे से लेकर 15 मिनट तक का समय सेट कर सकते है, जैसे ही टाइम लिमिट खत्म होगी interruption खुद ब खुद ऑन हो जाएगा।

    7.यही पर नीचे की ओर call and message का आप्शन उपलब्ध होगा। इसके द्वारा आप सेट कर सकते हैं कि कितने से कितने समय के अंतराल के मध्य और किस दिन आपको मैसेज, कॉल या नोटिफिकेशन नहीं आना चाहिए।