Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 आसान स्टेप्स में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को ऐसे करें एड, चेंज या रिमूव

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2017 03:09 PM (IST)

    व्हाट्सएप पर आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद उन सभी लोगों से बात कर सकते हैं जो इस एप का इस्तेमाल करते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद उन सभी लोगों से बात कर सकते हैं जो इस एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये भी जाहिर है कि व्हाट्सएप पर आप किसी न किसी एक ग्रुप में जरुर एड होंगे। या हो सकता है कि आप किसी ग्रुप के एडमिन हो। ये ग्रुप दोस्त, फैमिली या ऑफिस किसी के भी हो सकते हैं। अगर आप अपने अलावा किसी और को ग्रुप का एडमिन बनाना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो ग्रुप एडमिन को बदल भी सकते हैं। यही नहीं, एडमिन को रीमूव भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ कई एडमिन को एड करना:

    अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिन हैं और आप किसी और को भी ग्रुप एडमिन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले Group info पर जाएं। फिर जिस भी व्यक्ति को आप ग्रुप एडमिन बनाना चाहते हैं, उसके नाम पर टैप करें। यहां आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे, उसमें से आपको Add to group admin पर टैप करना होगा। ऐसा करने से वो व्यक्ति ग्रुप एडमिन बन जाएगा।

    कैसे करें एडमिन को रिमूव?

    अगर आप किसी ऐसे ग्रुप में हैं, जिसमें कई सारे ग्रुप एडमिन हैं और आप उनमें से किसी को हटाना चाहते हैं, तो आप उन्हें आसानी से रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको Group info पर जाना होगा। फिर जिस व्यक्ति को आप एडमिन से रिमूव करना चाहते हैं, उसके नाम पर टैप करें। फिर remove के ऑप्शन पर टैप करें। रीमूव करने के बाद आप उस व्यक्ति को दोबारा एडमिन बना सकते हैं।

    कैसे करें एडमिन चेंज?

    इसके लिए भी आपको Group info पर जाना होगा। सबसे पहले उस व्यक्ति को एड करें जिसे आप ग्रुप एडमिन बनाना चाहते हैं। फिर उस व्यक्ति को रीमूव करें जिसे आप ग्रुप एडमिन से हटाना चाहते हैं।