Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन उपायों को अपनाकर बढ़ाएं अपने लैपटॉप की लाइफ

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jul 2015 04:35 PM (IST)

    लैपटॉप यूजर्स को कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है जैसे- स्‍लो स्‍पीड, हीटिंग, मेमोरी डंप आदि। तो पेश है कुछ टिप्‍स जिसे अपनाकर अपने लैपटॉप की स्‍पीड के साथ लाइफ भी बढ़ायी जा सकती है।

    नई दिल्ली। लैपटॉप यूजर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे- स्लो स्पीड, हीटिंग, मेमोरी डंप आदि। तो पेश है कुछ टिप्स जिसे अपनाकर अपने लैपटॉप की स्पीड के साथ लाइफ भी बढ़ायी जा सकती है।

    अपने लैपटॉप की क्षमता का सही आकलन करें

    सभी डिवाइसेज में काम करने की एक सीमा होती है। सबसे पहले लैपटॉप के गेमिंग क्षमता को देखते हैं। यदि आपने 2011 में टॉप कंफिगुरेशन वाला लैपटॉप खरीदा है तो इस पर 2015 में रिलीज हुए गेम्स न खेलें यहां तक की वर्ष 2013 के गेम्स भी मत खेलिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई वेबसाइट्स पर यह डिस्प्ले होगा की किसी विशेष गेम के लिए आपका लैपटॉप सही है लेकिन यदि आप इसका लंबे समय तक उपयोग करने जा रहे हैं तो सतर्क होना चाहिए। जब आप गेम खेलते हैं तो यह पूरे सिस्टम को इसके चरम तक ले जाता है। इसका मतलब है कि आपका रैम, फिजिकल मेमोरी, ग्राफिक्स कार्ड, सभी सिस्टम रिर्सोसेज सभी रन करते हैं, और यह ठीक नहीं।

    जिसका उपयोग न हो, उसे हटा दें

    आज कल के अधिकांश लैपटॉप में वास्तविक सॉफ्टवेयर से ज्यादा ब्लॉटवेयर होता है। ब्लॉटवेयर एक एप्लीकेशन है जो प्रीइंस्टॉल्ड आता है और उपयोग का होता भी नहीं। लेनोवो लैपटॉप एक बेहतर उदाहरण है जो अनुपयोगी सॉफ्टवेयर के साथ आता है, उनमें से ज्यादातर नाम One Touch this, One Touch that जैसे होते हैं। लेकिन नहीं आप इसे टच न करें बस रिमूव कर दें।

    किसी भी विंडोज वर्जन के साथ ये सॉफ्टवेयर डिफॉल्ट ही आते हैं। रिकवरी मैनेजर, फायरवाल कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं जो इन दिनों एंटीवायरस, पासवर्ड के तार पर काम करते हैं।

    इन्हें रिमूव करना इसलिए जरूरी है क्योंकि ये लैपटॉप के हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हैं और सभी प्रोसेस को धीमा कर रहे हैं। तब ये प्रोसेसर पर काफी ज्यादा वर्कलोड डालते हैं और यह आपके लैपटॉप को गरम कर देता है। सलाह यही है कि सभी प्रीइंस्टाल्ड एप्स और अनयूज्ड सॉफ्टवेयर को रिमूव कर दें।

    समय-समय पर ब्राउजर को क्लीन करें

    यदि आप अपने ब्राउजर को इंटरनेट सर्फिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इनकोग्निटो मोड Ctrl+Shift+N का उपयोग करें।

    बुकमार्क्स न क्रिएट करें, ऐसा तो संभव नहीं है, लेकिन इसे सीमित रूप से ही करें। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो बेहतर होगा कि एक नोटपैड या वर्ड फाइल क्रिएट कर लें, और इसमें सभी वेब एड्रेस को जमा रखें। इसके अलावा एड-ऑन्स को भी हटा दें जिनका उपयोग आप नहीं करते हैं।

    फैन की सफाई करें

    धूल, बाल, फाइबर और भी गंदगी के टुकड़े की वजह से आपके लैपटॉप का फैन गरम हवा देता है और आवाज भी करता है।

    साथ ही आपको यह भी बता दें कि यदि आप इसे बंद करना नहीं जानते तो जबर्दस्ती न खोलें, बेहतर होगा कि इसे सर्विस सेंटर में ले जाएं। सर्विस सेंटर में अपने लैपटॉप को साफ करवा लें, यह ज्यादा महंगा भी नहीं होगा।

    ऑटो डाउनलोडिंग सिस्टम का अपडेट रोक दें

    अपडेट्स महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन अधिकांश तौर पर ऐसा नहीं है। इसलिए अच्छा होगा कि आप खुद से अपडेट्स को डाउनलोड करें।

    कई बार ऑटोडाउनलोड व इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया चलती रहती है और आपको पता भी नहीं होता और यह लैपटॉप के बंद होने पर ही बंद होता है। इस वजह से आपका सिस्टम स्लो भी होता है। बेहतर यह होगा कि आप विंडोज अपडेट मैनेजर में जाकर सेटिंग्स को बदलें उसमें Check for updates and let me know को एनेबल कर दें।

    ये आसान से टिप्स को अपनाकर आप अपने लैपटॉप की स्पीड तो बढ़ाएंगे ही साथ ही 2-3 साल की उम्र भी बढ़ जाएगी।

    पढ़ें: बहु उपयोगिता के साथ असंभव को संभव करता है नया डेल इंस्पिरन 5000 सीरीज(इंटेल)