Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री रीसेट के बिना ऐसे करें स्मार्टफोन से वायरस को डिलीट, ये हैं टिप्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 04:30 PM (IST)

    अपने स्मार्टफोन से वायरस को डिलीट करने के लिए आप अपना सकते हैं ये टिप्स

    स्मार्टफोन में बार-बार वायरस आने से परेशान हैं। सारी फाइल्स करप्ट होने का डर है। घबराइए मत हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप अपने फोन को वायरस से बचा पाएंगे और आपको बार-बार फैक्ट्री रीसेट भी नहीं करना पड़ेगा जिससे फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है। जरा ध्यान दीजिए इन टिप्स पर:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, एंड्रायड स्मार्टफोन में स्लो चार्जिंग की परेशानी दूर करेंगे ये 7 स्मार्ट टिप्स

    1- सबसे पहले अपने फोन के सेफ मोड को ऑन कीजिए। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
    • फोन का पावर ऑफ करें
    • पावर बटन को प्रेस कर होल्ड करके रखें
    • जैसे ही फोन का नाम स्क्रीन पर दिखाई दे पावर बटन को छोड़ दें
    • वॉल्यूम डाउन की प्रेस करें
    • इसे तब तक होल्ड करके रखें जब तक डिवाइस रिस्टार्ट न हो जाए
    • अब फोन के Left में Safe Mode का वाटरमार्क नजर आने लगेगा

    2- सेफ मोड एक्टिवेट होने के बाद सेटिंग्स में जाएं। एप्स पर टैप करें और फिर डाउनलोडेड पर टैप करें। (Settings > Apps > Downloaded )

    3- डाउनलोडेड में सभी एप्स को चैक करें, अगर उसमें कोई ऐसी एप है जो आपने डाउनलोड नहीं की थी तो वह वायरस हो सकता है

    4- उस एप पर टैप करें और जैसे ही Uninstall का ऑप्शन दिखाई दे उसे टैप करें। इसके बाद फोन को रिबूट कर दें।

    पढ़े, बस कुछ मिनट में ऐसे करें किसी का भी मोबाइल नंबर ट्रेस

    5- अगर इसके बाद भी वायरस डिलीट नहीं होता है तो सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी पर टैप करें फिर डिवाइस एडमिनीस्ट्रेटर में जाकर (Settings > Security > Device Administrators) उस एप को डिएक्टिवेट कर दें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर एप पर टैप करें फिर डाउनलोडेड में जाकर एप को Uninstall कर दें। (Settings > Apps > Downloaded )