Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस चंद मिनटों में ही आपके फोन से गायब हो जाएंगे सभी डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2016 02:30 PM (IST)

    इन नंबर्स को एक-एक कर डिलीट करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसके चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिससे आपके फोन से सारे डुप्लिकेट नंबर डिलीट हो जाएंगे

    लगभग हर कोई अपने फोन नंबर्स केवल सिमकार्ड में ही नहीं बल्कि फोन मेमोरी और जीमेल अकाउंट में भी सेव करके रखता है। वैसे तो ये एक सही काम है क्योंकि अगर कॉन्टैक्ट्स सिम में से डिलीट हो जाएं तो कम से कम फोन में तो मिल ही जाते हैं। लेकिन इसकी वजह से एक नंबर कई बार दिखने लगता है। जिससे फोन में किसी का नंबर ढूंढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन नंबर्स को एक-एक कर डिलीट करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसके चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिससे आपके फोन से सारे डुप्लिकेट नंबर डिलीट हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, लैपटॉप हो गया है लिक्विड गिरने से खराब तो ऐसे करें ठीक

    कैसे करें डुप्लिकेट नंबर्स को डिलीट:

    1. सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर लॉगइन करें। (जो अकाउंट आप फोन में इस्तेमाल करते हैं ये वही अकाउंट होना चाहिए)

    2. यहां आपको बाईं तरफ ऊपर की ओर जीमेल लिखा दिखाई देगा। उसपर क्लिक कीजिए।

    3. यहां से आप कॉन्टेक्ट पर टैप करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके फोन में जितने भी कॉन्टैक्ट होंगे वो नजर आएंगे।

    4. इसी में बाईं तरफ आपकी फोटो के नीचे Find duplicates का ऑप्शन दिया होगा उसपर क्लिक करें।

    5. टैप करते ही आपके सामने सभी डुप्लिकेट नंबर्स आ जाएंगे।

    6. अब इन कॉन्टैक्ट्स के ऊपर एक टैब होगा जिसमें dismiss लिखा होगा उसपर क्लिक कर दीजिए।

    7. वहीं, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके किसी एक ही दोस्त के कई नंबर है जो कि एक ही नाम से सेव हैं। तो उसका हल भी आपको यहां मिल जाएगा।

    8. यहां आपको एक और ऑप्शन मिलेगा जिसके तहत आप कॉन्टैक्ट के अलग-अलग नंबर एक ही नाम से सेव कर सकते हैं।