Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक, ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम पर छाए मोदी

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 12 Nov 2014 07:06 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सोशल मीडिया पर हमेशा से ही सक्रिय रहे हैं। किसी भी घटना पर तत्काल अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। फेसबुक व ट्विटर पर मोदी के लाखों फैन हैं। म्यांमार यात्रा के दौरा नइंस्टाग्राम पर अपनी पहली तस्वीर पोस्ट करना मोदी के सोशल मीडिया से प्रेम को दर्शाता है।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर) पर हमेशा से ही सक्रिय रहे हैं। किसी भी घटना पर तत्काल अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। यही कारण है कि आज फेसबुक और ट्विटर पर मोदी के लाखों फैन हैं। म्यांमार यात्रा के दौरान इंस्टाग्राम पर अपनी पहली तस्वीर पोस्ट करना मोदी के सोशल मीडिया से प्रेम को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25वें आसियान शिखरवार्ता के लिए मोदी म्यांमार गए हुए हैं। म्यांमार से ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट खोला और अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर जारी करने के कुछ ही समय बाद प्रधानमंत्री के करीब 38 हजार फॉलोअर बन गए। मोदी का सोशल मीडिया से प्रेम जगजाहिर हैं। 2014 के आम चुनाव में मोदी की लहर को पूरी तरह से भुनाने में सोशल मीडिया ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होनें दुनियां भर के लोगों को ऑनलाइन प्रश्नों का जबाव दिया। यह प्रश्न-उत्तर सेशन गूगल व हेंगआउट के माध्यम किया गया जिसका, संचालन भारतीय फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने किया था। इंस्टाग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना यह दर्शाता है कि मोदी किस तरह से टेक्नॉलाजी प्रिय हैं और वर्तमान में सोशल मीडिया में चल रही हलचल से भी अवगत रहते हैं।

    पढ़ेंः लुक ईस्ट पालिसी हो, एक्ट ईस्ट पालिसी

    मोदी ने कहा, आसियान समिट में भाग लेना खुशी व गर्व की बात