फेसबुक पर आएगा नया डिजिटल असिस्टेंट!
फेसबुक एक नया टूल बना रहा है जो यूजर को अलर्ट करेगा। जब भी कोई यूजर इस प्लेटफार्म पर कोई एेसी तस्वीर या स्टेटस अपडेट करेंगे जिसके लिए उन्हें बाद में शर्मिंदा होना पड़े जैसे किसी लेट-नाइट पार्टी की तस्वीर आदि, तब उनके पास एक अलर्ट मैसेज आ जाएगा।
वाशिंगटन। फेसबुक एक नया टूल बना रहा है जो यूजर को अलर्ट करेगा। जब भी कोई यूजर इस प्लेटफार्म पर कोई एेसी तस्वीर या स्टेटस अपडेट करेंगे जिसके लिए उन्हें बाद में शर्मिंदा होना पड़े जैसे किसी लेट-नाइट पार्टी की तस्वीर आदि, तब उनके पास एक अलर्ट मैसेज आ जाएगा।
फेसबुक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च (फेयर) लैब के प्रमुख यान लेकुन और उनकी टीम इस टीम के लिए बेसिक ग्राउंड को तैयार कर रहे हैं। लेकुन एक ऐसा फेसबुक बनाना चाहते हैं जहां डिजिटल असिस्टेंट हमेशा हर किसी यूजर के काम पर निगाह रखे और ज्योंहि कोई ऐसी एक्टिविटी उदाहरण के लिए कोई पोस्ट या तस्वीर आप डाल रहे हों जो इस प्लेटफार्म पर आपको शर्मिंदा कर सकती है तब यह डिजिटल असिस्टेंट आपके कंधे को थपथपा कर कहे यह पब्लिक प्लेटफार्म पर पोस्ट हो रहा है, क्या आप चाहते हैं कि आपकी मां या बॉस भी इसे देखें? ऐसा टूल इमेज रिकग्निशन टेक्नॉलॉजी पर आधारित होगा जो आपकी तस्वीरों का उचित रूप से आकलन कर सके।
लेकुन ने कहा, 'इसका प्रमुख लक्ष्य है फेसबुक पर पोस्ट की गयी तस्वीरों के साथ स्टफ को डिजिटल असिस्टेंट की तरह आंकना।' उन्होंने आगे कहा कि आपको ऐसी मशीन चाहिए जो कंटेंट व लोगों को सही रूप से समझ सके। लेकुन की टीम ने अल्गॉरिद्म विकसित कर लिया है जो यूजर के फेसबुक बिहेवियर का आकलन करेगा।
जब आपका कोई मित्र अापकी किसी तस्वीर को पोस्ट करता है तब भी लेकुन का यह नया टूल आपको नोटिफाइ करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।