Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी हैं फेसबुक यूजर, तो आपकी ओल्ड पोस्ट हो जाएगी खुद ब खुद रिपोस्ट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 02:00 PM (IST)

    सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को इन दिनों एक तकनीकी गलती की वजह से किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है

    नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को इन दिनों एक तकनीकी गलती की वजह से किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक के एक यूजर ने शिकायत की है कि उनकी पुरानी पोस्ट और तस्वीरें फिर से टाइमलाइन पर दिखाई देने लगी है, जबकि इसके लिए उन्होंने कोई ऐसा विकल्प भी नहीं चुना था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक बिना यूजर्स की अनुमति के ही पुरानी पोस्ट को टाइमलाइन पर दिखा रहा है, जिससे दोस्तों व रिश्तेदारों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक की इस खामी को ट्विटर यूजर @Sarah ने दी। उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था, लेकिन इसके बाद फेसबुक ने उनकी 30 पुरानी पोस्ट को फिर रिपोस्ट कर दिया। इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई।

    वहीं, तकनीकी खामी उजागर होने के बाद फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि हमें इस तरह की शिकायतें मिली है। फेसबुक यूजर्स की परेशानियों को दूर करने का हम प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस शिकायत की जांच की जा रही है।

    यह पहला मौका नहीं है जब फेसबुक में इस तरह की तकनीकी खामी उजागर हुई है। इससे पहले फेसबुक ने अपने कई यूजर्स को मृत घोषित कर दिया था। इसमें खुद स्वयं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी शामिल थे।