Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर प्राइवेसी का नया एप 'यूवी'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Apr 2014 01:26 PM (IST)

    अपने बच्चे की छुट्टियों व शादी की तस्वीरें केवल दोस्तों व परिवार वालों के बीच फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं? 'यूवी' नामक नया एप्प आपके इस काम में मदद करेगा और आसानी से आप तस्वीरों को शेयर कर इसका आनंद ले सकेंगे। इजरायल द्वारा बनाया गया यह एप्प फेसबुक पर मौजूद स्नैप चैट व इंस्टाग्राम को चैलेंज करेगा।

    Hero Image

    लंदन। अपने बच्चे की छुट्टियों व शादी की तस्वीरें केवल दोस्तों व परिवार वालों के बीच फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं? 'यूवी' नामक नया एप आपके इस काम में मदद करेगा और आसानी से आप तस्वीरों को शेयर कर इसका आनंद ले सकेंगे। इजरायल द्वारा बनाया गया यह एप फेसबुक पर मौजूद स्नैप चैट व इंस्टाग्राम को चैलेंज करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चों की फोटो सोशल नेटवर्क पर शेयर करने से डरते हें। वे फैमिली ट्रिप की तस्वीरें दूसरों के साथ बांटना नहीं चाहते। लेकिन आपकी यह उलझन यह नया एप यूवी सुलझा देगा। यूवी आपको यह ऑप्शन देगा कि कौन इन तस्वीरों को देख सकता है और कौन नहीं साथ ही आप फुल रिज्योलूशन में ही अपनी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं। इसका मतलब आप अपनी तस्वीरों का पूरा बैकअप बना सकते हैं।

    जल्द ही एपल व एंड्रायड प्लेटफार्म वाले स्मार्टफोन इस नये एप को होस्ट करेंगे।

    पढ़ें: फेसबुक मैसेंजर पर वॉयस कॉलिंग

    पढ़ें: फेसबुक ने ऑक्यूलस को खरीदा