Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने पेश की क्रोमबुक 2 सीरीज

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Mar 2014 02:53 PM (IST)

    सैमसंग ने नेक्स्ट जेन की क्रोमबुक 2 सीरीज लांच की है। इसके तहत 11.6 इंच व 13.3 इंच के टैबलेट्स पेश किए गए हैं। ये गैजेट्स अप्रैल से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। क्रोमबुक 2 सीरीज के गैजेट्स में सैमसंग का एक्सीनोस 5 ऑक्टा प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 720पी एचडी वेबकैम, क्रोम ओएस होगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सैमसंग ने नेक्स्ट जेन की क्रोमबुक 2 सीरीज लांच की है। इसके तहत 11.6 इंच व 13.3 इंच के टैबलेट्स पेश किए गए हैं। ये गैजेट्स अप्रैल से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे।

    क्रोमबुक 2 सीरीज के गैजेट्स में सैमसंग का एक्सीनोस 5 ऑक्टा प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 720पी एचडी वेबकैम, क्रोम ओएस होगा।

    इस पर भी डालें नजर: फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गैलेक्सी एस 5

    11.6 इंच के टैबलेट में 1366X768पी रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा, जबकि 13.3 इंच के टैबलेट में 1920X1080पी रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें गैलेक्सी नोट 3 की तरह लेदर डिजाइन दिया गया है।

    क्रोमबुक 2 सीरीज के टैबलेट्स की बिक्री अप्रैल से अमेरिकी बाजारों में शुरू हो जाएगी। इसके 11.6 इंच मॉडल की कीमत 319.99 डॉलर व 13.3 इंच वाले मॉडल की 399.99 डॉलर रखी गई है। हालांकि अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता व कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner