सैमसंग की पहली स्मार्टवॉच इतनी भी स्मार्ट नहीं है
हाल ही में कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में अपने नए मेगाबजट सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 को फोन बाजार में उतारा है। 4

हाल ही में कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में अपने नए मेगाबजट सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 को फोन बाजार में उतारा है। 49,990 कीमत के साथ लॉंच किए गए इस फोन के अलावा सैमसंग ने अपनी पहली स्मार्टवॉच, सैमसंग गैलेक्सी गियर को भी लॉंच किया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए रखी गई है। उल्लेखनीय है कि सैमसंग गैलेक्सी गियर वॉच को एक भारतीय प्रणव मिस्त्री ने बनाया है, जिनका परिचय हम आपको पहले ही दे चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे सैमसंग की इस नई घड़ी में ऐसी क्या खास बात है जो इसे स्मार्टवॉच की श्रेणी में लाया गया है, साथ ही हम आपको इस स्मार्टवॉच के विषय में विशेषज्ञों की राय से भी अवगत करवाएंगे।
1. प्रदर्शन-सिंगल-कोर 800 एमएएच एक्सीनॉस प्रोसेसर और 512 एमबी से संचालित होने के बावजूद सैमसंग की इस पहली स्मार्टवॉच में स्पीड की थोड़ी कमी है। लेकिन इस स्मार्टवॉच में मजेदार एप्स डाउनलोड की जा सकती है और एक बार डाउनलोड होने के बाद आप इन सभी का प्रयोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं। स्मार्टवॉच खरीदने के समय ही आपको 70 एप्स पहले सी डाउनलोडेड मिलेंगी। एप्स चलाने में या स्मार्टवॉच का प्रयोग करने में यूजर को कोई खास परेशानी नहीं होगी लेकिन करीब 23 हजार रुपए खर्च करने के बाद भी आप इस स्मार्टवॉच से औसत प्रदर्शन की ही उम्मीद रखें।
2.स्पीकर-गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि आप इसमें टाइम तो देख ही सकते हैं लेकिन एप्स के प्रयोग के साथ-साथ आप कॉलिंग की सुविधा का भी आनंद उठा सकते हैं। लेकिन अगर आप इस फोन के स्पीकर को ऑन करके बात करना चाहते हैं तो इसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस फोन के स्पीकर की आवाज इतनी कम है कि आपको यह तब सुनाई देगी जब आप बिल्कुल शांत स्थान पर बैठे होंगे।
3. गैलेक्सी फोन पर अत्याधिक निर्भर- गैलेक्सी गियर वॉच की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसे जिस गैलेक्सी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाएगा यह उस पर बहुत ज्यादा निर्भर है। अर्थात अगर आप फोन को इस स्मार्टवॉच से दूर ले जाएंगे तो इसमें और एक आम घड़ी में ज्यादा अंतर नहीं रह जाएगा।
4. बैटरी-हम आपको बता दें कि सोनी स्मार्टवॉच जहां 4-6 दिन की बैटरी लाइफ मुहैया करवाती है वहीं सैमसंग गैलेक्सी गियर वॉच की बैटरी सिर्फ 8 घंटे ही चलती है। अब आप खुद सोच लीजिए कि जिस तरह आपको अपने एंड्रायड फोन को हर रोज या कहें हर थोड़ी देर में चार्ज करना पड़ता है। इस स्मार्टवॉच के साथ भी ऐसी ही परेशानी होगी।
5.कीमत-करीब 23 हजार कीमत वाली यह गैलेक्सी गियरवॉच अकेले काम नहीं करती, यह अपने फंक्शन के लिए गैलेक्सी स्मार्टफोन पर निर्भर रहती है। ऐसे में 23 हजार रुपए खर्च कर आप इसे खरीदना चाहते हैं या नहीं यह निर्णय तो आपका ही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।