Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं टॉप 3 वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 04:00 PM (IST)

    जानें टॉप 3 वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स के बारे में जिन्हें बाजार में काफी पसंद किया जाता है

    ये हैं टॉप 3 वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वायरलेस हेडफोन के अलावा हर स्मार्टफोन यूजर की पसंद वायरलेस ईयरबड होती जा रही है। जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान या फिर यात्रा के दौरान इस डिवाइस द्वारा म्यूजिक सुनना सबसे आसान होता है। कम वजन और वायरलेस होने के चलते यह यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। हालांकि इनकी कीमतें वायरलेस हेडफोन्स के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती हैं। आज जागरण ऑटो टॉप 3 वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स के बारे में बताने जा रहा है जिन्हें बाजार में काफी पसंद किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. जयब्रिड X2

    कीमत: 11,999 रुपये

    बेहतर ईयबड्स की बात करते हैं तो जयब्रिड X2 को सबसे पहले गिना जाता है। इसकी साउंड परफॉर्मेंस, बेहतर बैटरी लाइफ और इसका आसान इस्तेमाल लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षक करता है।

    वजन: 18 ग्राम
    फ्रिक्वेंसी रिस्पांस: 20Hz - 20kHz
    ड्राइवर्स: 10mm
    ड्राइवर टाइप: डायनामिक
    सेस्टिविटी: 95dB +/-3dB
    इम्पिडेंस: 20 Ohms
    बैटरी लाइफ: 8 घंटे
    वायरलेंस रेंज: 98 फीट

    2. बोस क्वाइटकंट्रोल 30

    कीमत: 35,972 रुपये

    म्यूजिक आउटपुट के मामले में बोस हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है। बेहतर क्वालिटी वाले इसके हेडफोन्स लोग हमेशा ही पसंद करते हैं लेकिन अब लोग इसके ईयरबड्स का भी काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। इन-ईयर के दौरान इनमें नोइज केंसिलिंग काफी अच्छा है।

    वजन: 28 ग्राम
    बैटरी लाइफ: 10 घंटे से ज्यादा
    वायरलेंस रेंज: 10m (33 फीट)

    3. एप्पल एयरपोड्स

    कीमत: 19,000 रुपये

    वायरलेस के साथ अच्छा साउंड इन्हें काफी खास बनाता है। लेकिन एप्पल के एयरपोड्स काफी महंगे हैं। कान से भी यह आसानी से नहीं गिरते हैं। कीमत के मामले में यह महंगे ही भले हो लेकिन परफॉर्मेंस में माले में यह काफी मजबूत साबित होते हैं। बाकी ईयरबड्स के मुकाबले इसकी बैटरी लाइफ भी काफी कम है।

    ड्राइवर टाइप: डायनामिक
    बैटरी लाइफ: 5 घंटे से ज्यादा
    वायरलेंस रेंज: 10m (33 फीट) 

    यह भी पढ़ें:

    ये हैं साल 2017 के 5 बेस्ट वायरलेस हेडफोन्स

    ये हैं साल 2017 के टॉप 5 टैबलेट्स, जानें कीमत और फीचर्स