Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5 से लेकर Redmi Note 4 तक, जानें आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Nov 2017 12:33 PM (IST)

    इस खबर में हमने 4 स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है जो कीमत के आधार पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं

    Nokia 5 से लेकर Redmi Note 4 तक, जानें आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 5 का 3 जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। वहीं, इससे पहले कंपनी ने इस फोन को 2 जीबी रैम के साथ पेश किया था। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, 2 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। कीमत के आधार पर इस फोन की सीधी टक्कर मार्किट में मौजूद Oppo A57, Moto G5 और Xiaomi Redmi Note 4 से होगी। यहां हम आपको इन चारों फोन्स के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5:
    कीमत: 12,499 रुपये से शुरू

    फीचर्स: इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, ड्यूल-एलईडी फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 5 में 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

    Oppo A57:
    कीमत: 13,990 रुपये

    फीचर्स: फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 एमपी का रियर कैमरा भी दिया गया है। इसमें 5.2 इंच एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर कलरओएस 3.0 की स्कीन दी गई है। साथ ही 2900 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

    Moto G5:
    कीमत: 10,999 रुपये

    फीचर्स: इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए मोटो जी5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 10W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    Xiaomi Redmi Note 4:

    कीमत: 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये
    3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये
    4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये

    फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    नतीजा: ऐसे में देखा जाए तो सेल्फी के मामले में Oppo A57 दूसरे स्मार्टफोन्स से बेहतर है। वहीं, Redmi Note 4 में Nokia 5 की तुलना में ज्यादा रैम, ज्यादा रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही Moto G5 में मोटो डिस्प्ले, एक्शन्स, ट्विस्ट गेसचर और वन बटन नैव जैसे एक्सक्लूसिव फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    सेल्फी मोड के साथ आने वाले ये हैं बजट से मिड रेंज के 5 स्मार्टफोन्स

    विंक म्यूजिक से लेकर गूगल प्ले म्यूजिक तक, जानिए आपके लिए कौन सी स्ट्रीमिंग सर्विस बेहतर

    Xiaomi Redmi Y1 Lite बनाम Nokia 2: फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है ज्यादा बेहतर