Move to Jagran APP

फर्स्ट इम्प्रेशन: बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ जानें क्यों लें मेजू एमएक्स6?

चीन की कंपनी Meizu ने अपने लेटस्ट डिवाइस MX6 लांच कर दी है। इस फोन की खासियत इसकी कैमरा क्वालिटी है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 21 Jul 2016 01:51 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jul 2016 01:59 PM (IST)
फर्स्ट इम्प्रेशन: बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ जानें क्यों लें मेजू एमएक्स6?

चीन की कंपनी Meizu ने अपने लेटस्ट डिवाइस MX6 लांच कर दी है। इस फोन की खासियत इसकी कैमरा क्वालिटी है। इसमें सोनी Exmor RS IMX386 कैमरा लगा है। इस फोन का कैमरा शानदार है। ऐसे में ये फोन फोटोग्राफी लवर्स की पहली पसंद बन सकता है। MX6 की कीमत 1999 चीनी युआन यानि करीब 20500 रुपये हैं। कीमत के आधार पर Meizu MX6, Lenovo Vibe X3 और Gionee Elife S6 के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

loksabha election banner

ये फोन सिल्वर, ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

Meizu MX6 का फर्स्ट इम्प्रेशन:

पढ़े, ली मैक्स2 रिव्यू: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को लुभा रही है दमदार बैटरी और रैम

डिस्पले:

इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080पी) डिस्पले दी गई है।

प्रोसेसर:

ये फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज (two cortex A72 cores, eight cortex A53 cores) मीडियाटेक 64-बिट हेलियो एक्स20 डेटा-कोर चिपसेट, माली-टी880 जीपीयू और 4 जीबी रैम से लैस है। Meizu MX6 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।

कैमरा क्वालिटी:

फोटोग्राफी के बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर (सोनी आईएमएक्स386 सेंसर), पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स से लैस है। इसके अलावा 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

कनेक्टिविटी:

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें VoLTE सपोर्ट के साथ डुअल सिम 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई (Cat.6 300Mbps), ब्लूटूथ, वाइ-फाइ 802.11 एसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़े, मिडरेंज स्मार्टफोन्स के बीच छिड़ी जंग, मोटो जी प्लस ने दी एचटीसी डिजायर 630 को करारी मात

ओएस और दूसरे फीचर्स:

ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही इसमें बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ mTouch फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

बैटरी:

ये हैंडसेट दमदार बैटरी के साथ आता है। इसमें 3060 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

1999 चीनी युआन यानि करीब 20500 रुपये में आने वाले इस फोन को काफी ज्यादा प्रतियोगिता का सामना करना पड़ सकता है। देखा जाए तो इस फोन का लुक, डिजाइन और कैमरा काफी अच्छा है। सबसे बड़ा ड्रॉबैक ये है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। हालांकि, प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही इसका 64 जीबी वेरिएंट भी लांच कर सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.