Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4999 रुपये में लॉन्च हुए Shine M815 फोन को टक्कर देंगे इंटेक्स और स्वाइप के ये हैंडसेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Oct 2017 07:00 PM (IST)

    बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है

    4999 रुपये में लॉन्च हुए Shine M815 फोन को टक्कर देंगे इंटेक्स और स्वाइप के ये हैंडसेट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Mafe मोबाइल ने सोमवार को Shine M815 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी ने ब्लैक और गोल्ड वैरिएंट में उपलब्ध कराया है। यह फोन भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है। इनमें इंटेक्स Aqua A4+ और Swipe Elite 2 Plus 2017 शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 3,999 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mafe Mobile Shine M815 के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिस माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

    Intex Aqua A4+ के फीचर्स:

    इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम SC9822 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। यह 8 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Swipe Elite 2 Plus 2017 के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का VGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 8 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। यह फोन 4जी को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें:

    इंकजेट प्रिंटर्स से कैसे अलग होते हैं लेजर प्रिंटर, जानिए विस्तार से

    प्राइस वॉर: वोडाफोन ने पेश किया 90 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर

    इस दिवाली 40000 रु से कम की रेंज में खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन्स