Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो के6 पावर की पहली झलक, शाओमी रेडमी 3एस को दे सकता है कड़ी टक्कर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 05:52 PM (IST)

    Lenovo ने भारत में अपना नया हैंडसेट K6 Power लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। K6 Power को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट से ओपन सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा

    नई दिल्ली। Lenovo ने भारत में अपना नया हैंडसेट K6 Power लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। K6 Power को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट से ओपन सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा। यह सेल 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। फोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में K6 Power को शाओमी रेडमी नोट 3 और लेईको ले2 कड़ी टक्कर देंगे। तो चलिए जानते हैं कि क्या यह फोन फीचर्स के आधार पर इन दोनों फोन्स का सामना कर पाएगा या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo K6 Power के टॉप फीचर्स:

    रैम और स्टोरेज:

    यह फोन 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आता है यानी इस फोन से किसी दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।

    कैमरा:

    इसमें 13 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स258 रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स से लैस है। यही नहीं, K6 Power में मैनुअल प्रो मोड, स्लो मोशन मोड और टाइम लैप्स जैसे मोड भी दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल सोनीआईएमएक्स 218 फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    बैटरी:

    इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 48 घंटे तक टॉक टाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगा। यही नहीं, कंपनी ने 96.5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 13.6 घंटे तक का वीडियोप्ले बैक देने का भी दावा किया है। इस फोन में अल्टीमेट पावर सेविंग फीचर दिया गया है, जो डाटा और बैकग्राउंड में चल रही एप्स को बंद कर बैटरी बचाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 3 घंटे तक बैटरी लाइफ बढ़ा सकता है।

    डुअल एप्स:

    इसमें डुअल एप्स और लॉंग स्क्रीनशॉट फीचर दिया गया हैं। डुअल एप्स फीचर के जरिए एक साथ दो दो एप चलाई जा सकती हैं। उदाहरण के तौर पर: यूजर्स एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर डुअल विकल्प सेलेक्ट करना होगा। इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसपर लेनोवो प्योर यूआई स्किन दी गई है।

    थियएटर मैक्स और डॉल्बी एटमॉस:

    K6 Power में थिएटर मैक्स टेक्नोलॉजी और डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इन स्पीकर्स से तेज, साफ और दमदार आवाज मिलेगी। यही नहीं, इस टेक्नोलॉजी से वीआर के जरिए गेम खेलने और मूवी देखने का भी शानदार अनुभव मिलेगा।

    सिक्योरिटी:

    सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फिंगरप्रिंट से एप लॉक भी किए जा सकते हैं। इसके साथ ही सेल्फी भी क्लिक की जा सकती है।

    कीमत:

    लेनोवो ने के6 पावर स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में रखा है। इस फोन की कीमत 9999 रुपये है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन शाओमी रेडमी 3एस को कड़ी टक्कर दे सकता है।