Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो फोन बनाम एयरटेल कार्बन A40 4G फोन, जानें दोनों में क्या है अंतर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Oct 2017 01:16 PM (IST)

    अगर आप इस असमंजस में हैं की जियो और एयरटेल के फोन में से कौन-सा फोन लेना बेहतर है, तो यह कम्पैरिजन आपको निर्णय लेने में मदद कर सकता है

    जियो फोन बनाम एयरटेल कार्बन A40 4G फोन, जानें दोनों में क्या है अंतर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। जियोफोन के बाद एयरटेल अपना कम कीमत का 4G फोन कार्बन A40 लेकर आई है। एक तरफ जियो ने अपने फोन को शून्य से शुरू किया। वहीं, एयरटेल ने कार्बन के साथ साझेदारी में मार्किट में पहले से उपलब्ध फोन नए अवतार में पेश किया है। अब जानते हैं की जियोफोन और एयरटेल कार्बन A40 4G फोन में क्या अंतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस की कीमत और कैशबैक ऑफर:

    • जियो फोन को 1500 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसकी पूरी राशि उपभोक्ताओं को तीन साल बाद डिवाइस वापस लौटाने पर मिल जाएगी। 100 फीसद कैशबैक क्लेम करने के लिए यूजर्स को उन तीन सालों में 4500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
    • एयरटेल के 4G फोन की बात करें तो इसकी कीमत 2899 रुपये है। इसमें तीन साल के बाद पूरी राशि नहीं बल्कि 1500 रुपये वापस मिलेंगे। लेकिन इसमें जियो फोन की तरह यूजर्स को अपनी डिवाइस लौटानी नहीं पड़ेगी। तीन साल में यूजर्स को 6000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

    स्पेशल प्लान की कीमत और वैलिडिटी:

    • जियो के 4G स्पेशल प्लान की कीमत प्रीपेड यूजर्स के लिए 149 रुपये है। पोस्टपेड यूजर्स के लिए यह कीमत 149+जीएसटी है।
    • एयरटेल में 169 रुपये का स्पेशल प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
    • एयरटेल और जियो, दोनों के प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

    अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डाटा:

    • जियो 4G में पूरे भारत में 300 मिनट प्रति दिन की सीमा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिए जा रहे हैं।
    • एयरटेल में 250 मिनट प्रति दिन की सीमा के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स दी जा रही हैं। एयरटेल रोमिंग नेटवर्क पर की जा रही कॉल्स का शुल्क लेगी।

    डाटा 4G स्पीड:

    • दोनों ही नेटवर्क 0.5GB डाटा 4G स्पीड पर देते हैं।
    • जियो नेटवर्क में इसके बाद स्पीड कम हो कर 128kbps रह जाती है। वहीं, एयरटेल इसके लिए 4000 रुपये प्रति जीबी का शुल्क लेती है। लेकिन एयरटेल में बिना 4G नेटवर्क के भी कॉल्स और इंटनरेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो जियो में नहीं किया जा सकता।

    सिम-लॉक:

    • जियो फोन सिम लॉक फीचर के साथ आता है। इसका मतलब है की जियोफोन में जियो के अलावा किसी सिम का प्रयोग नहीं किया जा सकता।
    • एयरटेल के फोन में ऐसा नहीं है। उसमें यूजर्स अपनी पसंद से किसी भी सिम का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन कैशबैक सिर्फ एयरटेल यूजर्स को ही मिलेगा।
    • जियो फोन में ड्यूल सिम की सुविधा नहीं है, वहीं एयरटेल फोन ड्यूल सिम फीचर के साथ आता है।

    हार्डवेयर डिटेल्स:

    • हार्डवेयर में इन दोनों फोन्स में तुलना होनी थोड़ी मुश्किल है। जियो एक फीचर फोन है और एयरटेल का T9 कीबोर्ड, टचस्क्रीन स्मार्टफोन है।
    • जहां जियो का लक्ष्य फीचर फोन यूजर्स हैं। वहीं एयरटेल का लक्ष्य फर्स्ट-टाइम स्मार्टफोन यूजर्स हैं।

    अंत में यह कहा जा सकता है की फीचर फोन या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना आपकी अपनी रुचि है।

    यह भी पढ़ें:

    JBL हेडफोन मात्र 999 रुपये और अमेजन Fire TV Stick 2499 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध

    मात्र 499 रुपये में मिल रहा 6 महीने के लिए 90 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    फ्रॉड डिजिटल पेमेंट से बचने के लिए RBI जारी कर सकता है नई गाइडलाइन्स