Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर बैटरी लाइफ, शानदार परर्फोमेंस और दमदार प्रोसेसर है एलजी जी5 की खासियत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2016 01:20 PM (IST)

    कोरियन कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन एलजी जी5 लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 52990 रुपये रखी गई है। दरअसल, एलजी जी5 कंपनी का पहला फ्लैगशिप डिवाइस है जो मेटल यूनीबॉडी डिजाइन का बनाया गया है

    कोरियन कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन एलजी जी5 लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 52990 रुपये रखी गई है। दरअसल, एलजी जी5 कंपनी का पहला फ्लैगशिप डिवाइस है जो मेटल यूनीबॉडी डिजाइन का बनाया गया है। क्या आप जानते हैं कि इस फोन को मॉड्यूलर स्मार्टफोन कहा जा रहा है। तो चलिए आपको इसके स्मार्टफोन का रिव्यू बता दें, जिससे आपको इसकी खामियां और खूबियां पता लग पाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, नेक्सटबिट रोबिन रिव्यू: 100 जीबी की क्लाउड स्टोरेज बेहतर तो परफॉर्मेंस करेगी निराश

    लुक और डिजाइन:

    मेटल बॉडी से बने इस फोन में सैपरेट फ्रेम दिया गया है। इस फोन को हाथ में लेने से कोई अलग प्रीमियम अहसास नहीं होता है। ऐसा लगता है कि जैसे कि कोई मिडरेंज का प्लास्टिक फोन हाथ में है। सेपरेट फ्रेम के चलते इस फोन को पकड़ना थाड़ा अजीब लगता है। इस फोन में लेजर ऑटोफोक्स के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। इस फोन का 70 फीसदी हिस्सा इसकी स्क्रीन है। डुअल सिम स्लॉट इस फोन के बायीं ओर हैं। एक साधारण फोन की तरह ही इस फोन में भी यूएसबी टाइप सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर्स दिए गए हैं। रोशनी में आपको इस फोन की स्क्रीन पर ज्यादा साफ दिखाई नहीं देगी।

    स्पेसिफिकेशन्स:

    5.3 इंच की क्वाड एचडी डिस्पले के साथ इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 एसओसी प्रोसेसर लगाया गया है। एलजी भारत का दूसरा ऐसा फोन है जिसमें ये प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी और टीडीडी बैंड40 और एफडीडी बैंड 3 के साथ 4जी कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इसमें टाइप-सी कनेक्टर के साथ इसमें यूएसबी 3.0 दिया गया है। एलजी जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे कैम प्लस के जरिए 4000 एमएएच तक बढ़ाया जा सकता है। सबसे बड़ी खामी ये है कि इसमें केवल 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जबकि इससे कम कीमत वाले फोन्स में भी 64 जीबी की स्टोरेज दी जाती है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट हैं जिसमें से आपको एक सिम स्लॉट मिलेगा और एक स्टोरेज स्पेस।

    पढ़े, कूलपैड मैक्स का रिव्यू: ज्यादा कीमत में हल्का प्रोसेसर और ओवरहीटिंग है ड्रॉबैक

    सॉफ्टेवयर:

    एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करने वाला ये फोन सिंगल लेयर्ड यूजर इंटरफेस है जो कि चाइनीज फोन में भी देखने को मिल जाता है। हालांकि, आप इसे डुअल लेयर्ड यूजर इंटरफेस में अपग्रेड कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर को काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है। इसमें एक स्मार्ट बुलिटीन नाम की स्क्रीन दी गई है। जो कि सेटिंग्स के माध्यम से एक्टिवेट की जा सकती है।

    कैमरा:

    इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप किया गया है। 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से आप 30एफपीएस पर 2160पी वीडियो शूट की जा सकती है। जबकि फ्रंट कैमरा से 30 एफपीएस पर 1080पी वीडियो शूट कर सकते हैं। रियर कैमरे के लिए स्लो मोशन मोड भी दिया गया है। कैमरा सॉफ्टवेयर काफी अच्छी तरह डिजाइन किया गया है। कम रोशनी में क्लिक की गई पिक्चर्स भी अच्छी आती हैं।

    परर्फोमेंस:

    क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 एसओसी पर काम करने वाला ये फोन काफी पावरफुल है। यही नहीं, 4 जीबी रैम भी बेहतर परर्फोमेंस में साथ देती है। क्लिक करते ही एप्स ओपन हो जाती है। यही नहीं, अगर आपने एक साथ काफी सारी एप्स खोली हुई हैं तब भी फोन हैंग नहीं होगा। इसके साथ ही वेब ब्राउजर पर कई टैब्स एक साथ खोलने में भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    पढ़े, फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ मोटोरोला ने मार्केट में उतारा मोटो जी 4 प्लस, जानें और क्या है खास

    ओवर ऑल:

    कई मायनों में ये एक बेहतरीन फोन है तो कई मायनों में ये लो साउंड करता है। सबसे ज्यादा जो लोगों को पसंद आ रहा है वो है इसका मॉड्यूलर वर्जन। वहीं, सॉफ्टवेयर, बेहतर बैटरी लाइफ, शानदार परर्फोमेंस और कैमरा इसे एक फ्लैगशिप वाला फील देने में मदद करता है। सबसे बड़ी खामी ये है कि इसका प्राइस बहुत ज्यादा हाई है जो अर्फोडेबल नहीं है।