Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आपके फोन पर होगी मौसम की जानकारी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2014 03:52 PM (IST)

    एक ऐसा सिस्टम खोजा गया है जिससे मौसम का अलर्ट मोबाइल पर भेजा जा सकता है जिससे आने वाले खतरे का आभास होते ही लोग सतर्क हो जाएं और खुद को बचा सकें।

    Hero Image

    चेन्नई। एक ऐसा सिस्टम खोजा गया है जिससे मौसम का अलर्ट मोबाइल पर भेजा जा सकता है जिससे आने वाले खतरे का आभास होते ही लोग सतर्क हो जाएं और खुद को बचा सकें।

    तमिलनाडु स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी के सीनियर प्रोफेसर सत्यजीत घोष का कहना है कि उनके स्टूडेन्ट्स ने इमेज पर आधारित मोबाइल फोन अलर्ट बनाया है जिसमें लोगों को आने वाले मौसम के बारे में बताया जाएगा। उदाहरण के लिए साइक्लोन अलर्ट काफी जिंदगियों को तबाह होने से बचा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोष ने आगे बताया कि डब्ल्यूआरएफ फोरकास्ट को मोबाइल टेलीफोनी से कैसे जोड़ा जाए इस बात की खोज में हमारे शोधकर्ता जुटे हैं। इससे भारत के ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में भी घुसपैठ की जा सकेगी और प्राकृतिक आपदा से उन्हें सचेत किया जा सकेगा। एक शोध के अनुसार वर्ष 2013 में आए तूफान फेलिन से 12 मिलियन लोग प्रभावित हुए। और इस तरह की खराब स्थिति मौसम अलर्ट सिस्टम की आवश्यकता को दिखाता है।

    भारत में मोबाइल फोन के 929 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह 1.15 बिलियन पहुंच जाएगी। यह मौसम अलर्ट सिस्टम कुल जनसंख्या के 97 प्रतिशत तक पहुंच बनाने को विकसित हो रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर