नोकिया का पहला एंड्रॉयड फोन 10 मार्च को भारत में
नोकिया ने अपनी पहली एंड्रॉयड स्मार्टफोन सीरीज 'एक्स' को भारत में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। इसकी लांचिंग 10 मार्च को रखी गई है और कुछ ही दिन में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

नई दिल्ली। नोकिया ने अपनी पहली एंड्रॉयड स्मार्टफोन सीरीज 'एक्स' को भारत में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। इसकी लांचिंग 10 मार्च को रखी गई है और कुछ ही दिन में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
पढ़ें: नोकिया का एंड्रायड फोन
नोकिया ने पिछले माह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक्स सीरीज को लांच किया था। इस सीरीज में एक्स, एक्स प्लस व एक्सएल नामक तीन स्मार्टफोन शामिल हैं। ये सभी एंड्रॉयड के 4.1.2 वर्जन पर चलेंगे। इन फोन्स में ड्युअल--सिम सपोर्ट, 3जी कनेक्टिविटी, ड्युअल--कोर प्रोसेसर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय बाजार में सबसे पहले नोकिया 'एक्स' को लांच किया जाएगा, बाकी दो फोन बाद में आएंगे। कंपनी का मकसद इसके जरिए एंट्री लेवल के स्मार्टफोन बाजार में पकड़ मजबूत बनाने का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।