नोकिया का लूमिया 1320 और लूमिया 525 लांच
कंपनी नोकिया ने अपने स्मार्टफोन का रेंज बढ़ाते हुए दो नए नये डिवाइसेज को लांच किया है- पहला लूमिया 1320 और दूसरा लूमिया 525। 6 इंची लूमिया 1320 फैबलेट ...और पढ़ें

नई दिल्ली। कंपनी नोकिया ने अपने स्मार्टफोन का रेंज बढ़ाते हुए दो नए नये डिवाइसेज को लांच किया है- पहला लूमिया 1320 और दूसरा लूमिया 525। 6 इंची लूमिया 1320 फैबलेट की कीमत 23,999 रुपये है जो 13 जनवरी से उपलब्ध होगी जबकि 4 इंची लूमिया 525 10,399 रुपये की कीमत पर आज से ही बाजार में उपलब्ध है।
नोकिया के डायरेक्टर विराज ओजा ने बताया कि वर्ष 2013 के अंत तक हमारे लूमिया पोर्टफोलियो में 14 डिवाइस थे जिसमें से 10 तो उसी वर्ष लांच कर दिए गए। ये दो अब लांच किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि लूमिया रेंज में आने वाले हैंडसेट की कीमत 7,500 रुपये से 46,000 रुपये तक है।
लूमिया 1320 में 1 जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी [जो 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है] रखी गयी है। साथ ही इसमें जीबी स्काईड्राइव क्लाउड स्टोरेज भी है। इसमें 1.7 जीएचजेड डुअल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3400 एमएएच बैटरी भी है।
लूमिया 525 1 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रगन प्रोसेसर, 5 एमपी कैमरा और 1430 एमएएच की बैटरी से लैस है।
नोकिया ने गेमलोफ्ट के साथ पार्टनरशिप कर इसमें 2,025 रुपये का फ्री गेम भी उपलब्ध कराया है। ओजा के अनुसार लूमिया 525 में आधुनिक एप्स इंस्टाग्राम और स्पार्टन असाल्ट भी हैं।
साथ ही नोकिया ने यह भी घोषणा की है कि सभी नोकिया लूमिया डिवाइसेज की खरीद 31 जनवरी तक ही हो सकती है और नोकिया की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद उन्हें 20 जीबी का स्काईड्राइव स्टोरेज मुफ्त में दिया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।