Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबको टक्कर देगा मोटोरोला, बजट स्मार्टफोन पर से हटाया पर्दा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Nov 2013 02:46 PM (IST)

    मोटोरोला नवीनतम स्मार्टफोन प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया से लैस करना चाहता है वो भी एक तिहाई से भी कम कीमत पर। इसी कारण से मोटरोला का नया फोन मोटो जी 17

    Hero Image

    न्यूयार्क। मोटोरोला नवीनतम स्मार्टफोन प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया से लैस करना चाहता है वो भी एक तिहाई से भी कम कीमत पर। इसी कारण से मोटरोला का नया फोन मोटो जी 179 डॉलर की कीमत पर अमेरिकी बाजार में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल इंक द्वारा स्वामित्व वाली कंपनी मोटरोला का कहना है कि यह 500 मिलियन लोगों को टार्गेट कर रहा है जो 200 डॉलर की कीमत से ज्यादा कीमत वाले फोन नहीं ले सकते। साथ ही कंपनी अभी नये बाजारों के साथ उन लोगों को भी टार्गेट कर रही है जो बजट के प्रति सजग हैं।

    मोटो जी के साथ, मोटोरोला एक नये डिवाइस का ऑफर भी दे रहा है। फोन की 4.5 इंच की स्क्रीन 720 पिक्सल वाले हाई डिफिनिशन वीडियो में सक्षम है। इसका रिज्योलूशन 326 पिक्सल है।

    179 डॉलर की कीमत वाले इस फोन में के 8 गीगाबाइट का स्टोरेज है। फोन में क्वालकॉम प्रोसेसर है और यह गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड 4.3 जेली बिन पर आधारित है। इसमें नवीनतम वर्जन 4.4 या किट कैट, जनवरी तक देने का वादा किया गया है।

    ब्राजील और यूरोप के कुछ हिस्सों में इस फोन की बिक्री शुरु कर दी गयी है। अगले कुछ हफ्तों में यह कनाडा, एशिया के कुछ हिस्सों में यूरोप और लैटिन अमेरिका में में उपलब्ध हो जाएगा। यह अमेरिका, भारत, मध्य पूर्व एशिया में जनवरी तक उपलब्ध हो जाएगा। मोटोरोला ने फिलहाल अफ्रीका के लिए किसी भी योजना की घोषणा नहीं की है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर