जेडटीई नूबिया एन1 में है 5000 एमएएच बैटरी फिंगरप्रिंट सेंसर 13 एमपी सेल्फी कैमरा और कीमत भी आपकी जेब अनुसार
अभी एक हफ्ते पहले ही जेडटीई कंपनी ने अपना नूबिया ज़ेड11 स्मार्टफोन लांच किया था| अब कंपनी एक और स्मार्टफोन के साथ मार्केट में उतरी है
अभी एक हफ्ते पहले ही जेडटीई कंपनी ने अपना नूबिया ज़ेड11 स्मार्टफोन लांच किया था| अब कंपनी एक और स्मार्टफोन के साथ मार्केट में उतरी है| इसे कंपनी ने जेडटीई नूबिया एन1 नाम से लांच किया है| यह हैंडसेट गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में आएगा। इसकी कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,200 रुपये) है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर जल्द ही शुरू होगी।

जेडटीई नूबिया एन1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया 4.0 यूआई पर चलता है। यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आएगा। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 64 बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए 550 मेगाहर्ट्ज़ माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जेडटीई नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बाध्य जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यूजर 64 जीबी स्टोरेज में 5000 फोटो, 1000 म्यूज़िक फाइल और 5 घंटे के फुल-एचडी वीडियो से ज्यादा स्टोर कर पाएंगे।

पढ़ें, अब रोज जीतें 100 रुपये का फ्री ऑनलाइन रिचार्ज, ये है ऑफर
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसका सेल्फी कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे में ब्यूटी फिल्टर और स्मार्ट फिल लाइट फीचर दिए गए हैं। जेडटीई नूबिया एन1 में 5000 एमएएच की बैटरी है। दावा किया गया है कि आम इस्तेमाल में यह 3 दिन तक चल जाएगी। फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट के रियर हिस्से पर मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इसका इस्तेमाल करके मात्र 0.2 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करना संभव होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।