Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE ने CES 2017 में लॉन्च किए Blade V8 Pro और Hawkeye स्मार्टफोन, डुअल रियर कैमरा से है लैस

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 01:30 PM (IST)

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने CES 2017 के दौरान अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने CES 2017 के दौरान अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। पहले फोन का नाम Blade V8 Pro है। इसे अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही कंपनी ने Hawkeye स्मार्टफोन भी पेश किया है। यह फोन ब्लैक डायमंड कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 229.98 डॉलर यानि करीब 15,700 रुपये है। ग्राहक इसके लिए 17 जनवरी तक प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE Blade V8 Pro के फीचर्स:

    फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 560 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें दो 13 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा डुअल-एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही 3140 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 24 घंटे का टॉकटाइम और 23 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, वाइ-फाइ डायरेक्ट, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    वही, जेडटीई ने पिछले साल अगस्त में प्रोजेक्ट CSX लॉन्च किया था। इसके तहत कंपनी ने Hawkeye स्मार्टफोन भी पेश किया है।