Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लांच हुआ 'जोलो ओपस' सेल्फी फोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 11:39 AM (IST)

    यूजर्स में चल रहे सेल्फी के शौक को देखते हुए नित्य नए सेल्फी फोन मार्केट में आ रहे हैं। जोलो ओपस 3 भी एक ऐसा ही सेल्फी फोन बाजार में आया है। इसमें फ्लैश के साथ काफी अच्छी क्वालिटी का फ्रंट कैमरा है।

    नई दिल्ली। यूजर्स में चल रहे सेल्फी के शौक को देखते हुए नित्य नए सेल्फी फोन मार्केट में आ रहे हैं। जोलो ओपस 3 भी एक ऐसा ही सेल्फी फोन बाजार में आया है। इसमें फ्लैश के साथ काफी अच्छी क्वालिटी का फ्रंट कैमरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    143 गुणा 71.3 गुणा 8.8 मिमी माप वाले हैंडसेट में एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैग्नेटोमीटर आदि सेंसर लगा हुआ है। जोलो ओपस 3 में 88 डिग्री वाइड एंगल लेंस, फ्लैश यूनिट और बीएसआई सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग स्नैपर है। रियर केसिंग में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरे के साथ सोनी एक्समोर आर है। यह डुअल फ्लैश का उपयोग करता है।

    इसके अलावा इसमें 5 इंच का आइपीएस स्क्रीन है जो एचडी रेजोल्यूशन विजुअल्स देता है। साथ ही इसमें मीडियाटेक का 1.3 जीएचजेड का क्वाडकोर चिप और 1 जीबी का रैम है। इसमें 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी है व माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से यह 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रायड किटकैट 4.4 पर आधारित यह डिवाइस दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आया है।

    कनेक्टीविटी के लिए इसमें 3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 4.0 ऑप्शन है। 8,499 रुपये में आने वाले इस डिवाइस में 2500 एमएएच लिथियम-पॉलीमर की बैटरी लगायी गयी है।

    पढ़ें: एक पैकेज में फोन व टैबलेट का मजा देगा पैडफोन मिनी